मथुरा 2 जनवरी 26*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 02.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स0 721/25 धारा 109/131/351(3)/3(5) बी0एन0एस0 में वाछिंत अभियुक्त शिवराणा पुत्र भीकम सिंह निवासी म0सं0 674 संजय नगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को मोती मंजिल के सामने खाली प्लाट से 40 कदम की दूरी से घटना में प्रयुक्त अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण—* दिनांक 21/11/2025 को वादी मुकदमा द्वारा थाना उपस्थित आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्तगण 1- आकांशा किन्नर , 2 उजाला 3 कुछ लोग नाम व पता अज्ञात द्वारा जानलेवा हमला कर व जान से मारने की नियत से फायरिंग करना जिससे वादिया बाल बाल बच गया व जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में दिया । वादिया मुकदमा के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-721/25 धारा 109/131/351(3)/3(5) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया । विवेचना से पाया कि अभियुक्त द्वारा सह अभियुक्तगण के साथ मिलकर आकांक्षा किन्नर के कहने पर 50 हजार रूपये लेकर नवनीत नगर में सिमरन किन्नर के घर पर उसको जान से मारने की नियत से फायर किया और वहां से भाग गये थे । आज दिनांक 02.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शिवराणा पुत्र भीकम सिंह निवासी म0सं0 674 संजय नगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को घटना में प्रयुक्त तमन्चा के साथ गिरफ्तार किया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-*
शिवराणा पुत्र भीकम सिंह निवासी म0सं0 674 संजय नगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
मोती मंजिल के सामने खाली प्लाट से 40 कदम की दूरी से, दिनांक 02.01.2025 समय 00.30 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास —*
(1) मु0अ0सं0-347/20 धारा 323/354(क)/504/506 भा.द.वि व 7/8 पोक्सो अधिनियम चालानी थाना कोतवाली जनपद मथुरा
(2) मु0अ0सं0-381/21 धारा 147/149/323/427/506 भा.द.वि चालानी थाना कोतवाली मथुरा
(3) मु0अ0सं0-737/21 धारा 3(1)(द) एससीएसटीएक्ट व 323/504 भा.द.वि चालानी थाना कोतवाली जनपद मथुरा
(4) मु0अ0सं0-304/22 धारा 398/401 भा.द.वि चालानी थाना कोतवाली जनपद मथुरा
(5) मु0अ0सं0-306/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली जनपद मथुरा
(6) मु0अ0सं0-619/22 धारा 323/504/506 भा.द.वि चालानी थाना कोतवाली जनपद मथुरा
(7) मु0अ0सं0-09/24 धारा 147/307/504/506 भा.द.वि चालानी थाना कोतवाली जनपद मथुरा
(8) मु0अ0सं0-328/24 धारा 7 क्रि0ला0 एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट 147/148/149/307/336/
427/452 भा.द.वि चालानी थाना कोतवाली जनपद मथुरा
(9) मु0अ0सं0-63/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली जनपद मथुरा
(10) मु0अ0सं0-75/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना कोतवाली जनपद मथुरा
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-*
घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1.प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री विपिन तोमर थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 श्री इन्द्रजीत सिंह थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
4.कां0 476 धर्मेन्द्र थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
5.कां0 2961 दीपक कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*