कौशाम्बी 01जनवरी 2026*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[01/01, 6:01 pm] +91 98391 01290: *आधी रात को महिला के घर में लगाई आग*
*कड़ा कौशाम्बी।* सैनी कोतवाली क्षेत्र के गोविन्द पुर गोरियो गांव में अराजक तत्वों ने देवकी पत्नी दुखी लाल के घर में रात में आग लगा दिया जिससे महिला के घर पर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में घर का पूरा सामान धू-धू कर जल गया।आग लगते ही गांव में अफरा तफरी मच गई ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक अनाज कपड़े बर्तन नगदी और जरूरी घरेलू सामान जलकर राख हो गए गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई अराजक तत्वों के खिलाफ संबंधित अधिकारियों को तहरीर दी है।
[01/01, 6:01 pm] +91 98391 01290: *कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिए एएसपी ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त*
*कौशाम्बी।* जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाए रखने आमजन में सुरक्षा की भावना विकसित करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ कड़ाके की ठंड में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से मंझनपुर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त किया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह कोतवाल वा पुलिस जवान मौजूद रहे। पैदल गश्त के दौरान बाजार क्षेत्र प्रमुख चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दुकानदारों व्यापारियों एवं आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनी गईं तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक आश्वासन दिया गया साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखने अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने एवं किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना मिलने पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।पैदल गश्त के दौरान यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण की स्थिति सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता तथा प्रभावी पुलिस पेट्रोलिंग की भी समीक्षा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को आमजन के साथ शालीन व्यवहार बनाए रखने नियमित गश्त करने तथा कानून-व्यवस्था से संबंधित किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
[01/01, 6:24 pm] +91 99191 96696: *आंगनबाड़ी की योजनाओं पर बाबू का डाका*
*सुपरवाइजर और सीडीपीओ के जिला कार्यालय में लगातार मौजूदगी के बाद खड़े हुए हैं तमाम सवाल*
*डीपीओ की तैनाती न होने से सीडीपीओ की मनमानी 25 हजार रूपए महीने सुपरवाइजर से होती वसूली*
*कौशांबी।* जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में डीपीओ की तैनाती न होने से विभाग के एक मठाधीश लिपिक की मनमानी कायम है ब्लॉक स्तर का सीडीपीओ कार्यालय हमेशा बंद रहता है यहां केवल कर्मचारी मौजूद रहते हैं सीडीपीओ गायब रहती है और सीडीपीओ इस लिपिक के कमरे में पूरे दिन दिखाई पड़ती है अब सवाल उठता है कि ब्लॉक स्तर के अधिकारी इस लिपिक के कमरे में पूरे दिन क्या करती हैं यह जांच का विषय है इतना ही नहीं सुपरवाइजर भी इस लिपिक के कमरे में मौजूद दिखाई पड़ती हैं इस लिपिक का जलवा इतना ज्यादा है कि अफसर भी इस बाबू के सामने बौने साबित होते हैं जिला कार्यक्रम कार्यालय का चार्ज एक सीडीपीओ को दिया गया है और यह सीडीपीओ भी इस बाबू के दिशा निर्देश में चल रहे हैं बताया जाता है कि यह बाबू योजनाओं में हेरा फेरी करने में माहिर है विभाग में अफसर की मौजूदगी ना होने से खंड विकास कार्यालय स्तर पर मौजूद बाल विकास परियोजना अधिकारियों की मनमानी चरम पर है पूरे जिले में आंगनबाड़ी की योजनाएं चौपट हो गई है और सुपरवाइजर से लेकर सीडीपीओ तक पूरे दिन जिला कार्यालय में देखी जाती हैं तमाम आंगनवाड़ी केदो में मानक के अनुसार बच्चों की उपस्थित नहीं है आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तमाम आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुल रहे हैं महिलाओं से लेकर बच्चों तक को विभागीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है आंगनबाड़ी योजना में पुष्टाहार व अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर व्याप्त है l आंगनबाड़ी केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का लाभ सुपरवाइजर उठा रही है और आंगनबाड़ी केदो से हजारों रुपए की महीने वसूली लेकर लाखों रुपए सुपरवाइजर एकत्रित कर रही है सरकार से आवासीय भत्ता लेने के बाद जिले में किसी भी सुपरवाइजर और सीडीपीओ का निवास नहीं बना हुआ है सुपरवाइजर की वसूली की रकम से अफसर के नाम पर 25000 महीने की वसूली एक लिपिक कर रहा है वसूली का जिम्मा विभाग के एक पुराने लिपिक को दिया गया है जो अफसर के नाम पर पूरे जिले की सुपरवाइजर से लाखों रूपए वसूल कर रहा है सवाल उठता है कि सुपरवाइजर से वसूली गई रकम में प्रभारी डीपीओ को कितना हिस्सा पहुंच रहा है यह जांच का विषय है बताया जाता है कि विभाग में पदोन्नति होने के बाद भी यह लिपिक बीते 15 वर्षों से विभाग की कुर्सी पर चुंबक लगाकर चिपका हुआ है जबकि इस कर्मचारी का पूर्व में प्रमोशन भी हो चुका है और प्रमोशन होने के बाद जिले में तैनाती पर सवाल खड़े हैं इस लिपिक के मामले में सरकार की स्थानांतरण नीति भी फेल हो चुकी है बड़े जुगाड के चलते प्रमोशन के बाद इस लिपिक का जिले से स्थानांतरण नहीं हुआ है लंबे समय से तैनात रहने के चलते यह लिपिक मनमानी पर उतारू है और पूरी योजनाओं में हेरा फेरी में माहिर यह लिपिक जिला कार्यक्रम कार्यालय को बर्बाद करने पर उतारू है योगी सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के बाद भी आंगनबाड़ी योजनाएं जमीनी हकीकत पर नहीं उतर सकी हैं करोड़ों रुपए की योजना भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुकी है लेकिन उसके बाद इस चर्चित लिपिक के कारनामे को अफसर ने संज्ञान नहीं लिया प्रमोशन करने के बाद इस लिपिक को दूसरे जिले में तैनाती नहीं दी है सवाल उठता है कि 25000 महीने सुपरवाइजर से किस बात की वसूली साहब के नाम पर की जा रही है यह बड़ी जांच का विषय हैं और मामले में यदि जांच कराई गई तो डीपीओ विहीन कार्यालय में वसूली के इस मामले में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा होगा।

More Stories
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई