अयोध्या 01जनवरी 26*साइबर फ्राड के 519943/(पांच लाख उन्नीस हजार नौ सौ तैंतालीस) रूपये वापस कराये गये
भेलसर(अयोध्या)थाना पटरंगा अंतर्गत साइबर फ्राड के 519943/(पांच लाख उन्नीस हजार नौ सौ तैंतालीस) रूपये पुलिस द्वारा वापस कराये गये हैं।
डॉ0 गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद-अयोध्या द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवन्त एवं क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक पटरंगा शशिकान्त यादव के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर फ्राड का 519943/- रूपये वादी को वापस कराये गये।
थानाध्यक्ष पटरंगा शशि कांत यादव ने बताया कि दिनांक 06.12.2025 को आनलाइन एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार पुत्र स्व0 माताफेर निवासी सुल्तानपुर थाना पटरंगा नें 530900/- रूपये के आनलाइन फ्राड की शिकायत की, जिसके क्रम में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 329/2025 धारा 318(4) बीएनएस 2023 दर्ज कर जाँच एवं विवेचना की गयी, जांच के दौरान सामने आया कि ठगी की गई रकम मर्चेन्ट एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अलग-अलग खातो में भेजी गयी जिस पर साइबर पुलिस टीम ने संबंधित पेमेन्ट गेटवे एवं मर्चेन्ट से समन्वय स्थापित कर आवश्यक रिपोर्ट और औपचारिकताएं पूरी कीं, जिसके बाद वादी का 519943/- रूपये सफलतापूर्वक पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई।

More Stories
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
जालौन२४जनवरी26 * ग्रेजुएशन की छात्रा के किडनैपिंग के आरोपों को लेकर जमकर प्रोटेस्ट हुआ है