मथुरा 31 दिसंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा 03 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
मथुरा *थाना जमुनापार पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर 03 शातिर चोर (1) कान्हा उर्फ कृष्णा पुत्र सत्तो सिंह निवासी ग्राम नंगला अनि थाना मुरसान जिला हाथरस (2) अजय पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम करील थाना मुरसान जनपद हाथरस (3) नीरज पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम नंगला अनि थाना मुरसान जनपद हाथरस को आगरा बरेली हाइवे पर हयातपुर कट के पास से एक ट्राली, एक लोहे का गेट व 18 कट्टे सीमेंट एवं गेंहू का कटर एवं चोरी के 10,000/- रूपये के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामद चोरी के माल के सम्बन्ध में थाना जमुनापार पर मु0अ0स0 426/25 धारा 305, 303(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 477/25 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है ।अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगो में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता—*
1.कान्हा उर्फ कृष्णा पुत्र सत्तो सिंह निवासी ग्राम नंगला अनि थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
2.अजय पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम करील थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
3.नीरज पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम नंगला अनि थाना मुरसान जनपद हाथरस ।
*अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
आगरा बरेली हाइवे पर हयातपुर कट के पास से, दिनांक 31.12.2025 समय 02.45 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण कान्हा व अजय उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
1.मु0अ0सं0 426/25 धारा 305, 303(2), 317(2) बीएनएस थाना जमुनापार मथुरा
2.मु0अ0सं0 477/25 धारा 305, 317(2) बीएनएस थाना जमुनापार जनपद मथुरा
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण नीरज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
1.मु0अ0सं0 426/25 धारा 305/303(2)/317(2) बीएनएस थाना जमुनापार मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 477/25 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 04/23 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम थाना राया जनपद मथुरा
4.मु0अ0सं0 21/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना जमुनापार जनपद मथुरा
5.मु0अ0सं0 08/23 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम थाना मुरसान जनपद हाथरस
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामदगी का विवरण—*
1.10,000/- रूपये चोरी के ।
2.एक ट्राली ।
3.एक लोहे का गेट ।
4.एक गेहूँ का कटर ।
5.18 कट्टे सीमेन्ट ।
*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1.उ0नि0 अनिल कुमार तेवतिया थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 सतेन्द्र सिंह थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 रजत कुमार थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।
4.है0का0 494 धर्मेन्द्र थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।
5.है0का0 1343 योगेन्द्र थाना जमुनापार जनपद मथुरा ।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*