January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ ३१ दिसंबर २५ * सीएम योगी के निर्देश पर आरक्षण को लेकर शासनादेश जारी

नई दिल्ली 29दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

नई दिल्ली 29दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें 

[29/12, 6:49 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🇨🇦 🆕🏢🇮🇳📑 कनाडा में रह रहीं संकटग्रस्त महिलाओं के लिए भारत सरकार ने उठाया विशेष कदम , एक छत तले मिलेगी हर सुविधा 🟡 कनाडा में संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं की मदद के लिए मोदी सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है। टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने संकट में फंसी भारतीय महिलाओं की मदद के लिए विशेष ‘वन स्टॉप सेंटर फॉर वुमेन’ ( OSCW ) स्थापित किया है। यह केंद्र केवल भारतीय पासपोर्ट धारक महिलाओं को सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित है। महावाणिज्य दूतावास ने 24×7 हेल्पलाइन भी शुरू की है।
इस नए केंद्र का उद्देश्य उन भारतीय महिलाओं को तत्काल और महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करना है जो घरेलू हिंसा, शोषण, पारिवारिक विवाद, परित्याग, दुर्व्यवहार और कानूनी चुनौतियों का सामना कर रही हों। X पर पोस्ट में भारतीय मिशन ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर फॉर वुमेन (OSCW) पीड़ित महिलाओं को समन्वित और लाभार्थी-केंद्रित सहायता प्रदान करेगा। इसमें तत्काल काउंसलिंग, मनो-सामाजिक सहायता की सुविधा, कानूनी सहायता और सलाह का समन्वय शामिल होगा। यह सहायता कनाडा में उपलब्ध सामुदायिक और सामाजिक सेवा संसाधनों तक पहुंच बनाने में भी मदद करेगा।
[29/12, 6:49 am] Shobhit Shukla Barabanki: मिशन ने स्पष्ट किया कि OSCW की पूरी कार्रवाई कनाडा के स्थानीय कानूनों के दायरे में होगी। केंद्र का संचालन एक महिला सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा किया जाएगा, जो जरूरतमंद महिलाओं को सुरक्षित, सम्मानजनक और व्यापक सहायता सुनिश्चित करेंगी। यह सहायता 24×7 हेल्पलाइन के माध्यम से आने वाली संकट कॉल्स का त्वरित समाधान करके दी जाएगी (आर्थिक स्थिति की जांच के आधार पर)। बयान में कहा गया है कि इसमें पैनल में शामिल एनजीओ के माध्यम से काउंसलिंग और भावनात्मक सहायता भी शामिल होगी। सभी वित्तीय सहायता भारत सरकार के नियमों के अनुसार आर्थिक स्थिति जांच (means tested) के आधार पर दी जाएगी।यह केंद्र टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास से संचालित होगा। सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर से +1 (437) 552 3309 नंबर पर या osc.toronto@mea.gov.in ईमेल पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा भारतीय मिशन की वेबसाइट पर एक FAQ भी उपलब्ध है, जिसमें बताया गया है कि विदेशी भारतीय पति/पत्नी द्वारा धोखा, परित्याग या दुर्व्यवहार का शिकार हुई भारतीय पासपोर्ट धारक महिलाओं की मदद भारतीय अधिकारी कैसे कर सकते हैं या नहीं कर सकते। यह पहल कनाडा में बढ़ते मामलों में भारतीय महिलाओं की सुरक्षा और सहायता को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है▪️
[29/12, 6:49 am] Shobhit Shukla Barabanki: ✈️💥🇮🇳 2️⃣6️⃣ 🧑‍🌾 रोजगार का सपना बना क्रूर मौतः भारतीय नागरिकों की धोखे से रूसी सेना में भर्ती , युद्ध में 26 भारतीय युवकों की गई जान 🟡 विदेश में बेहतर रोज़गार और भविष्य की उम्मीद लेकर रूस गए भारतीय युवाओं का सपना अब एक भयावह त्रासदी में बदल गया है। भारत सरकार ने आधिकारिक रूप से स्वीकार किया है कि रूसी सशस्त्र बलों के साथ कार्यरत 26 भारतीय नागरिकों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि सात भारतीय अभी भी लापता हैं। अब तक 10 भारतीय युवाओं की रूसी सेना में मौत की पुष्टि हो चुकी है।  सरकार ने बताया कि ये भारतीय नागरिक विभिन्न परिस्थितियों में रूसी सैन्य तंत्र से जुड़े थे और यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में उन्हें सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से युद्ध क्षेत्रों में तैनात किया गया। कई मामलों में युवाओं को एजेंटों द्वारा बेहतर वेतन और नौकरी का झांसा देकर रूस ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्हें सैन्य अनुबंधों में फंसा दिया गया▪️
[29/12, 6:49 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏏 🇮🇳 🇱🇰 👩🧒👩‍🦰 भारत ने जड़ा जीत का चौका, चौथे टी-20 मुकाबले में 30 रन से हराई श्रीलंका की महिला टीम 🟡 भारतीय महिला टीम ने अपना सबसे बड़ा 20-20 स्कोर बनाकर श्रीलंका को हरा दिया। भारत ने चौथे मैच में 30 रन से जीत हासिल की। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 221 रन बनाए, जिसमें शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 162 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। बड़े टारगेट के सामने श्रीलंका से कप्तान चमारी अटापट्टू ने फिफ्टी लगाई, लेकिन श्रीलंकाई टीम कुल 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी। यह टी-20 में श्रीलंका का भी बेस्ट स्कोर रहा। भारत से गेंदबाजी में वैष्णवी शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने 2-2 विकेट लिए। भारत के लिए शेफाली ने 79, मंधाना ने 80 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में ऋचा घोष ने 16 गेंदों पर 40 रन नाबाद बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर 10 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
➖भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में 27 रन बनाते ही मंधाना ने इतिहास रच दिया। स्मृति ने महिला क्रिकेट में अपने 10000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। ये कारनामा करने वाली मंधाना मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं। ओवरऑल बात करें, तो स्मृति मंधाना महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन गईं। पूर्व भारतीय कप्तान मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 10,868 रन बनाए थे▪️
[29/12, 6:49 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏏🇮🇳🙎🏻‍♂️✅ गंभीर ही रहेंगे भारत के टेस्ट कोच, बोर्ड सचिव बोले, लक्ष्मण को कोच बनाने की खबर गलत 🟡 गौतम गंभीर ही भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने साफ किया है कि टेस्ट टीम के नए कोच के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किए जाने की खबरें पूरी तरह गलत और बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने टेस्ट टीम के लीडरशिप ग्रुप में बदलाव को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। सैकिया ने कहा, यह खबर पूरी तरह तथ्यहीन है। इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। BCCI इसका सीधा खंडन करता है। यह सिर्फ कल्पना पर आधारित खबर है। हाल के दिनों में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया था कि टेस्ट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वीवीएस लक्ष्मण को अगला टेस्ट कोच बनाया जा सकता है▪️
[29/12, 6:49 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🏏 🇦🇺💁🏻‍♂️📜ऑस्ट्रेलिया के महान् तेज गेंदबाज ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की ओर से हॉल ऑफ फेम की सूची में शामिल 🟡वर्ल्ड क्रिकेट में महान तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार किए जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बड़ा सम्मान दिया गया। ब्रेट ली की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों में जाती है जो अपनी गति के दम पर बल्लेबाजों में खौफ बनाकर रखते थे। ली काफी लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका को निभाते हुए नजर आए हैं, जिसमें ग्लेन मैक्ग्रा के साथ उनकी जोड़ी का सामना करना वर्ल्ड क्रिकेट में किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम के लिए आसान काम नहीं रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने इस दिग्गज तेज गेंदबाज को “हॉल ऑफ फेम” में शामिल कर लिया है, जिसमें इससे पहले डॉन ब्रैडमैन जैसे महान खिलाड़ी शामिल थे। ब्रेट ली ने इस सम्मान को मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए दिए बयान में कहा कि मेरे लिए 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी गई गेंद किसी भी विकेट लेने से कहीं अधिक मायने रखती थी। इसमें कोई शक नहीं कि आपको अपनी टीम सबसे आगे रखनी होती है। मेरे करियर में सबसे अहम पल में से एक साल 2003 का वर्ल्ड कप जीतना और जब हमने लगातार 16 टेस्ट मैच जीते था। मुझे जो ये सम्मान मिला है इसका मैं बहुत आभारी हूं क्योंकि इसके लिए ही तो खेल खेला जाता है। जब आप किसी चीज को हासिल करने का सपना देखते हैं। आप अपना जीवन उसे हासिल करने के लिए समर्पित कर देते हैं और फिर जब वह सपना साकार हो जाता है तो यह बहुत खास होता है▪️
[29/12, 6:49 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀भारतीय वायु सेना की ताकत में लगातार इजाफा हो रहा है। इसका जीता-जागता सबूत है भारतीय वायु सेना का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम। इसकी पहली तस्वीर भी सामने आई है। ये एयर डिफेंस सिस्टम भारत की एयर डिफेंस की क्षमताओं में एक मील का पत्थर साबित होगा। इसे एयर डिफेंस में एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है।भारतीय वायु सेना के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को ‘सुदर्शन’ नाम दिया गया है। यह सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है। इसके IAF में शामिल होने से IAF के एयर डिफेंस ऑपरेशंस में एक बड़ा बदलाव आया है, जिससे देश की हवाई सीमा पहले के मुकाबले और भी ज्यादा मजबूत हो गई है▪️
[29/12, 6:49 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश में बढ़ती ठंड के मद्देनजर एक जनवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया है. इसको लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं▪️
[29/12, 6:49 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀BJP की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है और इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गयी। भट्ट ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र के माध्यम से अपनी शिकायत में कहा कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उनके निजी मोबाइल नंबर पर लगातार अपशब्द और अपमानजनक एवं अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा शायद किसी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर इस तरह की हरकत की जा रही है▪️
[29/12, 6:49 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है▪️
[29/12, 6:49 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀PM मोदी ने “मन की बात” के 129वें एपिसोड में वर्ष 2025 की प्रमुख उपलब्धियों का स्मरण किया. उन्होंने बताया कि देश की सुरक्षा, खेल के मैदान, विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत ने अपनी मजबूत छाप छोड़ी है. ऑपरेशन सिंदूर और वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों का जज्बा उल्लेखनीय रहा. खेल के क्षेत्र में, पुरुष क्रिकेट टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती, महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप जीता और ब्लाइंड टी20 विश्व कप में भी भारत ने इतिहास रचा▪️
[29/12, 6:49 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀सीरिया में अलवी मस्जिद पर हमले के बाद दो खेमों के प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, 3 लोगों की मौत▪️
[29/12, 6:49 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀 “धुरंधर” की सफलता के बीच न्यूयॉर्क में स्पॉट हुए रणवीर, फैंस के साथ तस्वीर वायरल▪️
[29/12, 6:49 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🌀 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर देर शाम रांची पहुंचीं. एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष गंगवार, CM हेमंत सोरेन और रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया▪️
[29/12, 6:49 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🇺🇸👤 🇷🇺👤 🇺🇦👤पुतिन है से बात के कुछ घंटों बाद ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, चेतावनी दी कि अब जंग खत्म होगी या बहुत लंबी चलेगी 🟡 : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। यह अहम बैठक उस समय हुई, जब ट्रंप ने कुछ ही घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की थी। मुलाकात से पहले मार-ए-लागो रिजॉर्ट के बाहर दोनों नेताओं ने मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए चल रही बातचीत अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस स्तर पर भी युद्ध खत्म नहीं हुआ, तो यह संघर्ष लंबे समय तक चल सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस बार शांति को लेकर गंभीर हैं। ट्रंप के मुताबिक, अब तक बहुत से लोगों की जान जा चुकी है और दोनों पक्ष किसी समझौते की दिशा में बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने अब तक आठ युद्धों का समाधान किया है, लेकिन यह सबसे कठिन है।” ट्रंप ने यह भी बताया कि जेलेंस्की से मुलाकात के बाद वह एक बार फिर राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत करेंगे और शांति वार्ता को आगे बढ़ाया जाएगा▪️

Taza Khabar