January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपूर २७ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर  कुछ खास खबर। ..

कानपूर २७ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर  कुछ खास खबर। ..

कानपूर २७ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर  कुछ खास खबर। ..

दिनेश त्रिवेदी,धर्मेंद्र गुप्ता, रिंकु सिंह के साथ अन्य भू माफियाओं द्वारा तहसील बिल्हौर क्षेत्र बिठूर कला, शिवराजपुर और चक क़ाज़ी आलिया क्षेत्रों में करोड़ों की जमीनों पर बड़ा खेल

तहसील बिल्हौर क्षेत्र में अमेरिका की नागरिकता के नाम पर क़रीब 100 करोड़ का ज़मीन घोटाला,फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी बनाकर ज़मीनों पर कब्ज़ा, प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में

भू माफियाओं के एक बड़े और सुनियोजित नेटवर्क का सनसनीख़ेज़ खुलासा। आरोप है कि अधिकारियों को गुमराह कर किया गया दुरुपयोग, अमेरिका नागरिकता के नाम पर पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर करोड़ों की ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा किया गया।

पीड़ित शरद गुप्ता की 12 बिस्वा ज़मीन को फर्जी कागज़ों के आधार पर हेमा सिंह के नाम रजिस्ट्री करा दी गई। पीड़ित के पास ज़मीन के वैध और मूल दस्तावेज़ मौजूद हैं।

शरद गुप्ता ने IGRS के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई, जिस पर SDM ने जांच के आदेश भी दिए, लेकिन रिंकु सिंह, दिनेश त्रिवेदी, धर्मेंद्र गुप्ता सहित अन्य आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बिठूर कला, शिवराजपुर और चक क़ाज़ी आलिया क्षेत्रों में इसी तरीके से करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक की ज़मीनों पर कब्ज़े का आरोप।

मृतक हेमंत कुमारी तिवारी की 20 जनवरी 2008 को मृत्यु के बावजूद 20 मई 2008 को कथित तौर पर दूसरी महिला को पेश कर फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी बनवाई गई और करोड़ों की ज़मीन हड़प ली गई।

मेस्टन रोड निवासी रवि शंकर को 5 बीघा ज़मीन बेचने का आरोप, जिसमें पहले 16 बिस्वा ज़मीन कथित तौर पर अमेरिका प्राप्त नागरिकता के नाम की गई, फिर धर्मेंद्र गुप्ता के नाम रजिस्ट्री कराई गई।कब्रिस्तान की ज़मीन पर भी अवैध कब्ज़े के आरोप सामने आए हैं।

14 लाख के स्टाम्प पेपरों पर लिखापढ़ी कर वर्षों बाद ज़मीन अपने नाम चढ़वाने का भी आरोप।

पीड़ित का दावा है कि सिर्फ फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी के ज़रिये 2008 से अब तक क़रीब 100 करोड़ से अधिक का ज़मीनी खेल खेला गया और अब शरद गुप्ता की ज़मीन भी उसी साज़िश का शिकार हुई है।

पीड़ित के अनुसार
SDM के जांच आदेश के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं?
इतने बड़े नेटवर्क पर अब तक शिकंजा क्यों नहीं?
फर्जी दस्तावेज़ों द्वारा रजिस्ट्रियां कैसे हो रही हैं?

पीड़ित ने मामले में उच्चस्तरीय जांच, FIR और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है