पूर्णिया बिहार 26 दिसंबर 25*कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को मिली राहत: 60 कम्बल वितरित
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। इस कड़ाके की ठंड में असहाय लोगों को राहत प्रदान करने के लिए पूर्णिया यूनिट एवं उषा एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य जगहों में रात्रि यापन कर रहे जरूरतमंदों के बीच 60 कम्बल वितरित किए गए।
यह कार्यक्रम जरूरतमंदों के लिए एक बड़ा उपहार था, जिन्हें ठंड से बचने के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं थी। कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई।
*एक सराहनीय कदम*
यह कदम वास्तव में सराहनीय है और ऐसे लोगों को भगवान शक्ति दे जो जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते हैं। उषा एजुकेशनल ट्रस्ट और पूर्णिया यूनिट की टीम को इस पहल के लिए बधाई।
*कम्बल वितरण में शामिल थे*
इस कार्यक्रम में उषा एजुकेशनल ट्रस्ट और पूर्णिया यूनिट के सदस्य शामिल थे, जिन्होंने जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरित किए।

More Stories
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया