January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या २ जनवरी २६ * सड़क दुर्घटना में युवक घायल हालत गम्भीर। ..

लखनऊ २७ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ खास खबर . ..

लखनऊ २७ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कुछ खास खबर . ..

लखनऊ में जिस कुत्ते के लिए दो सगी बहनों ने सुसाइड किया था, उसकी भी मौत हो गई है। जर्मन शेफर्ड नस्ल का डॉग टोनी एक महीने से पेट की बीमारी से जूझ रहा था। दोनों बहनों का उससे गहरा लगाव था।

दवा लेने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो दोनों बहनें डिप्रेशन में चली गईं। तीन दिन पहले राधा और जिया ने फिनायल पीकर जान दे दी थी। मरने से पहले उन्होंने मां से कहा था- हमारे मरने के बाद डॉगी को घर से भगाना मत।

आज सुबह कुत्ते की भी मौत हो गई। परिवार वाले टोनी का अंतिम संस्कार करेंगे। परिवार के लोगों ने बताया कि राधा और जिया ने मरने से पहले कुत्ते की देखभाल करने को कहा था। हम लोग उसका उपचार करा रहे थे, लेकिन उसे बचा नहीं पाए। घटना पारा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है।
यूपी में SIR यानी वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण का काम पूरा हो गया। यूपी में 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कट गए हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया- SIR होने से पहले यूपी में कुल 15 करोड़ 44 लाख मतदाता थे।

सूत्रों के अनुसार 1.26 करोड़ वोटर्स ऐसे हैं, जो यूपी से बाहर परमानेंट शिफ्ट हो चुके हैं। 45.95 लाख वोटर्स की मौत हो चुकी है। 23.32 लाख डुप्लीकेट हैं। 84.20 लाख लापता हैं और 9.37 लाख ने फॉर्म जमा नहीं किया है। यूपी में 15 दिन की समय अवधि बढ़ने से करीब दो लाख मतदाता बढ़े हैं।
यूपी में आवास विकास के 51 इंजीनियर भ्रष्टाचार में लिप्त मिले। रिटायर हो चुके 15  इंजीनियरों पर कार्रवाई तय है। बोर्ड ने पेंशन से वसूली के आदेश दिए हैं।शेष 36 इंजीनियरों के विरुद्ध जांच जारी है, जिन पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। इन मामलों में परिषद को करीब पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ आगामी 31 दिसंबर 2025 को श्रद्धा, भव्यता और धार्मिक उल्लास के साथ मनाई जाएगी। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न हुई थी, लेकिन वर्षगांठ का निर्धारण हिंदू पंचांग के अनुसार किया जा रहा है।

इसी परंपरा के तहत पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई गई थी। दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत 27 दिसंबर 2025 से होगी। मुख्य समारोह 31 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जबकि पूजन-अनुष्ठान और अन्य धार्मिक कार्यक्रम 2 जनवरी 2026 तक चलते रहेंगे। इस भव्य आयोजन में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी। पूजन-अनुष्ठान जगद्गुरु मध्वाचार्य जी की देखरेख में संपन्न कराए जाएंगे।

कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 29 दिसंबर से सांस्कृतिक आयोजनों की शुरुआत होगी, जिसमें विविध धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुव्यवस्थित आवागमन को ध्यान में रखते हुए अंगद टीला तक पहुंचने के लिए सुग्रीव पथ से आने-जाने की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में 31 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण भी करेंगे। वे प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की व्यवस्थाओं से जुड़े गोपाल जी ने आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में इन कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रामनगरी में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत और सुचारु व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया। इसके बाद 25 नवंबर की तिथि इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गई। सीएम योगी ने पीएम मोदी को राम की प्रतिमा भेंट की। इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे।

Taza Khabar