January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी 20दिसम्बर 25*" MBS की बुलंद आवाज:–शिक्षित कन्या,स्वस्थ समाज पैड मांगने में कैसी लाज।"

वाराणसी 20दिसम्बर 25*” MBS की बुलंद आवाज:–शिक्षित कन्या,स्वस्थ समाज पैड मांगने में कैसी लाज।”

वाराणसी 20दिसम्बर 25*” माहवारी स्वच्छता अभियान “का आयोजन 

वाराणसी 20दिसम्बर 25*” MBS की बुलंद आवाज:–शिक्षित कन्या,स्वस्थ समाज पैड मांगने में कैसी लाज।”

वाराणसी से नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक

वाराणसी । महिला भूमिहार समाज द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, भिखारीपुर, राजातालाब में सेनेटरी पैड का वितरण का आयोजन किया गया।डॉक्टर अनुष्का सिंह ,डॉक्टर काव्या अग्रवाल ने बच्चियों को माहवारी के प्रति जागरूक किया और स्वच्छता का उचित परामर्श दिया ।साथ ही समूह के सदस्यों द्वारा बच्चियों को बिस्किट और नमकीन के पैकेट का भी वितरण किया गया।

महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉक्टर राजलक्ष्मी राय ने कहा कि” महिला भूमिहार समाज शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों के प्रति जागरूक है और समय समय पर विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।”

विद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं के स्वास्थ्य, आत्मविश्वास एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे कार्यक्रम किशोरियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग और आत्मनिर्भर बनाते हैं।

कार्यक्रम में डॉक्टर राजलक्ष्मी राय,पूनम सिंह, डॉ. मंजुला चौधरी,किरन सिंह ,प्रतिमा सिंह,पूनम सिंह,सोनी राय, विजयता राय,बंदना सिंह, चंद्रकला राय, सरिता, बबीता, किरन राय,रश्मि सिंह,प्राची राय,अनीता राय ,उमा राय ,प्रतिमा राय ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।