नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*===============================*
*1* रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत के लिए रवाना, शाम को मोदी प्राइवेट डिनर देंगे; पाकिस्तानी जेट गिराने वाला S-400 खरीद सकता है भारत
*2* ‘ट्रंप का दबाव बेअसर, मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं…’, भारत आने से पहले बोले पुतिन
*3* भारत दौरे के दूसरे दिन व्लादिमीर पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद पुतिन राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वे हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत में शामिल होंगे। बता दें कि प्रतिनिधिमंडलों की बैठक में कुछ प्रमुख उद्योगपति भी शामिल हो सकते हैं।
*4* बीएलओ के काम के घंटे घटाने के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात करें’, सुप्रीम कोर्ट का राज्य सरकारों को निर्देश
*5* संसद में गडकरी बोले- सालभर में टोल बूथ खत्म होंगे, बैरियर लैस सिस्टम लागू होगा, 10 जगह पायलट प्रोजेक्ट शुरू
*6* विदेशी गणमान्यों को विपक्षी नेताओं से न मिलने को कहती है सरकार’, पुतिन के दौरे से पहले राहुल का आरोप
*7* खरगे ने कहा, “सरकार की नीतियों ने रुपये को कमजोर किया है। हमारी करेंसी का अब दुनिया में कोई मोल नहीं रह गया है। यदि सरकार की नीतियों सही होतीं तो रुपये की कीमत में सुधार होता। रुपये में गिरावट से जाहिर होती है कि हमारी अर्थव्यवस्था की हालत ठीक नहीं है।
*8* नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के पिता, पूर्व मिजोरम राज्यपाल और वरिष्ठ वकील स्वराज कौशल का गुरुवार को निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे।हिमाचल के सोलन में 12 जुलाई 1952 को उनका जन्म हुआ था। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट और स्वर्गीय सुषमा स्वराज के पति के आकस्मिक निधन से राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
*9* संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन
*10* बाबरी बनाने का ऐलान करने वाले TMC विधायक सस्पेंड, हुमायूं कबीर ने कहा- मस्जिद जरूर बनेगी; तृणमूल और भाजपा के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ूंगा
*11* राहुल गांधी को SC से बड़ी राहत, मुकदमा चलाने पर लगी रोक बढ़ी; सेना पर टिप्पणी से जुड़ा है केस
*12* स्टाफ की कमी से इंडिगो की 300 फ्लाइट्स कैंसिल, जयपुर, इंदौर, दिल्ली में हजारों यात्री परेशान; पुणे में 8 घंटे का इंतजार, 3 यात्री बेहोश
*13* रुपया लागतार दूसरे दिन ऑल टाइम लो पर, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे गिरकर 90.43 पर आया; सोना और क्रूड ऑयल महंगे होंगे, एक्सपोर्टर्स को फायदा
*14* सेंसेक्स 159 अंक चढ़कर 85,265 पर बंद, ऑटो, IT और रियल्टी शेयरों में तेजी रही; मीशो का IPO दो दिन में 630% सब्सक्राइब
*==============================*

More Stories
नई दिल्ली ४ दिसम्बर २५ * पूर्व राज्यपाल और सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का निधन, 73 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली ४ दिसम्बर २०२५ *सुप्रीम कोर्ट ने गलवान घाटी से जुड़े बयान के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है
मथुरा 4 दिसंबर 25 *मथुरा पुलिस लाइन में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*