December 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*

अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*

अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*

रुदौली/ अयोध्या।

रुदौली रेंज में हरे पेड़ों की कटान का मामला अक्सर प्रकाश में रहा करता है और इसमें वन विभाग की भूमिका अहम रहा करती है। करीब पांच दिन पूर्व रेंज के कसारी गाँव में एक हरे नीम के पेड को काटे जाने का मामला प्रकाश आया क्षेत्रीय वन विभाग इस मामले को लटकाता रहा आज मंडल स्तरीय वनाधिकारी से वार्ता के बाद वन विभाग ने मामले में मुकदमा न दर्ज कराकर अपनी डायरी केश नंबर-39 दर्ज किया अब जुर्माने की रसीद थमा दी जाएगी वन विभाग की इस प्रकार की कार्यशैली से हरियाली पर आरा चलाने वालों का मनोबल और बढेगा, सवाल तो यह उठता है कि जब जुर्माना ही करना था तो छठवें दिन क्यों किया गया जुर्माना तो तत्काल ही होना चाहिए था। इससे तो यही स्पष्ट होता है कि वन विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है और हरियाली पर आरा चलाने वालों पर वन विभाग मेहरबान है।इसलिए यहाँ वही कहावत हाबी हो रही है कि खोदो पहाड निकली चुहिया, इस प्रकार की खबरें प्रकाशित करने व संकलित करने पर पत्रकारों के जान के लाले पड जाते हैं और संबंधित जिम्मेदार जिम्मेदारी न निभाकर और तरीके अपनाकर अपने कर्तव्यों की इत श्री कर लेते हैं, फिलहाल वन विभाग द्वारा एक लकड कट्टे को बचाने के कारण क्षेत्रीय पत्रकारों में काफी आक्रोश है और अब यदि हरियाली पर आरा चला तो पत्रकार लामबंद होकर कलम की धार का परिचय देंगे।

Taza Khabar