मथुरा 1 दिसंबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना नौहझील पुलिस टीम द्वारा 30.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त निशान्त पुत्र मदनमोहन सिंह निवासी अड्डा फिरोजपुर थाना नौहझील मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष को पण्ड़ित दीनदयाल उपाध्याय इण्टर कालेज निषादराज मूर्ति के पास शेरगढ नौहझील शेरगढ रोड टैण्ट के बाहर दाहिने तरफ से एक अवैध तमन्चा व 01 जिन्दा कारतूस एवं 03 खोखा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना नौहझील पर मु0अ0स0 342/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण–* पीआरवी 6687 द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कालर ने ड़ायल 112 पर सूचना दी है कि पण्ड़ित दीनदयाल उपाध्याय इण्टर कालेज निषादराज मूर्ति के पास शेरगढ रोड़ नौहझील मथुरा मे 3 से 4 लोग में मारपीट हो रही है जिसका ईवेण्ट न0 पी 30112525501 है। इस सूचना पर थाना नौहझील पुलिस व पीआरवी 6687 पुलिस मौके पर पहुची तो कालर ने बताया कि निशान्त पुत्र मदनमोहन सिंह निवासी अड्डा फिरोजपुर थाना नौहझील मथुरा शादी समारोह मे अवैध असलाह लेकर घूम रहा है तथा यंहा भी कुछ लोगो से झगडा कर रहा था । जो अभी पण्ड़ित दीनदयाल उपाध्याय इण्टर कालेज निषादराज मूर्ति के पास शेरगढ रोड़ नौहझील मथुरा मे शादी समारोह मे टैण्ट के बाहर दाहिने तरफ खड़ा है तथा असलाह लिये है । इस सूचना पर अभियुक्त निशान्त पुत्र मदनमोहन सिंह निवासी अड्डा फिरोजपुर थाना नौहझील मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष को मय एक अवैध तमन्चा तथा 03 खोखा एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
निशान्त पुत्र मदनमोहन सिंह निवासी अड्डा फिरोजपुर थाना नौहझील मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
पण्ड़ित दीनदयाल उपाध्याय इण्टर कालेज निषादराज मूर्ति के पास शेरगढ नौहझील शेरगढ रोड टैण्ट के बाहर दाहिने तरफ से, दिनांक 30.11.2025 समय 23.55 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0सं0 342/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—*
एक अवैध तमन्चा , एक जिन्दा कारतूस एवं 03 खोखा कारतूस ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
2.व0उ0नि0 संजय कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 शिवम कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
4.का0 1986 राधास्वामी थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
5.का0 491 किशनवीर सिंह पीआरवी 6687 जनपद मथुरा ।
6.का0 45 प्रवीण कुमार पीआरवी 6687 जनपद मथुरा ।

More Stories
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*
नई दिल्ली 02 सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें