खेरवाडा,30 दिसम्बर*ग्राम पंचायत महुवाल में आज प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर लगाया गया ।
उपखण्ड खेरवाडा की पंचायत समिति नयागाँव की ग्राम पंचायत महुवाल में आज प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर लगाया गया ।
शिविर में मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि इस शिविर में 22 विभाग के अधिकारी भाग ले रहे ,उनसे मिल कर अपनी समस्या का आवेदन दें ।उसका समाधान आज ही शिविर में समाधान कर देगें । उन्हाेने विकास के कार्याें की चर्चा करते हुए कहा कि आज महुवाल पंचायत में प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर में पहली बार किसानाें काे कृषि भूमि आवंटन करना प्रारंभ किया है । डाँ परमार ने राज्य की विभिन्न महत्वकांक्षी जनकल्याणकारी याेजनाओं से लाभानि्वत लाभार्थियाें
काे पंचायती राज के 50 आवासीय पट्टे,25 जाेब कार्ड,5 जन्म प्रमाण पत्र,9 मृत्यु प्रमाण पत्र,3 विवाह पंजीयन पत्र,3 पालनहार,16 पेन्शन पीपीओ,5 श्रमिक कार्ड व 4 आवास स्वीकृति पत्र वितरण किये ।राजस्व विभाग के 72 शुद्धीकरण पत्र, 5 कृषि भूमि आवंटन पट्टे, 91 नामान्तरकरण,3 बंटवारा,3 विभागीय आवंटन, दाे रास्ते,32 सीमाज्ञान,126 राजस्व प्रतिलिपि वितरण की ।कृषि विभाग द्वारा फसल पर दवाई छीडकने की एक मशीन किसान काे दी ।पानी जांच करने के लिए सरपंच नारायण परमार काे एक मशीन दी गई ।
शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी प्रमाेद सीरवी,विशिष्ट प्रधान कमला परमार, जिला परिषद सदस्य विशल्या काेठारी, पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार,अब्दुल रहीम मकरानी थे ।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच नारायणलाल परमार,विकास अधिकारी आरती गुप्ता,तहसीलदार शिवराम मीणा,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के प्रवक्ता गणेश मीणा,लेम्पस अध्यक्ष खेरवाडा माेहनलाल औदिच्य, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रकाश जैन, प्रेम राठाेड,लाेकेश बसेर,याेगेश कलाल,गजेन्द्र काेठारी, तनमय परमार, पूर्व उप सरपंच शानि्तलाल बाेडात,हीरालाल अहारी,अरविन्द अहारी,बाबूलाल परमार सहीत अधिकारी,कर्मचारी उपसि्थत थे ।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*