नई दिल्ली 21/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*21- नवम्बर – शुक्रवार*
👇
*==============================*
*1* पीएम आज से तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर, G-20 सम्मेलन में भारत उठाएगा ग्लोबल साउथ के मुद्दे
*2* प्रधानमंत्री मोदी 21 से 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के सचिव सुधाकर दलेला ने कहा कि सम्मेलन में सतत विकास, जलवायु संकट, डिजिटल खाई, ऊर्जा परिवर्तन और वैश्विक संस्थाओं में सुधार जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
*3* भागवत बोले- मुस्लिम-ईसाई भारतीय संस्कृति अपनाएं तो वे भी हिंदू, हिंदुत्व सीमाओं में नहीं बंधा; मणिपुर में कहा- यहां सरकार होनी चाहिए, कोशिशें जारी
*4* नई दिल्ली में हुई कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव की सातवीं एनएसए बैठक में अजीत डोभाल ने कहा कि हिंद महासागर की सुरक्षा सभी देशों की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने सीएससी की बढ़ती भूमिका, सहयोग और पांच स्तंभों के तहत क्षमता निर्माण को महत्वपूर्ण बताया
*5* दिल्ली दंगा, पुलिस बोली- पढ़े लिखे आतंकी ज्यादा खतरनाक, सुप्रीम कोर्ट में कहा-ये सरकारी पैसों से डॉक्टर और इंजीनियर बनते, फिर दंगे करते हैं
*6* दिल्ली ब्लास्ट, डॉ.मुजम्मिल आटा चक्की से यूरिया पीसता था, उससे विस्फोटक बनाता; टैक्सी ड्राइवर का खुलासा- आतंकी ने मशीन को बहन का दहेज बताया था
*7* CJI गवई का आज अंतिम कार्य दिवस, 23 नवंबर को रिटायर होंगे; जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे
*8* सीजेआई बीआर गवई ने गुरुवार को कहा कि वह बौद्ध धर्म का पालन करते हैं, लेकिन वह वास्तव में एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं जो सभी धर्मों में विश्वास रखते हैं। बता दें कि गवई 23 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं, और शुक्रवार सुप्रीम कोर्ट में उनका आखिरी कार्य दिवस होगा
*9* डीजीसीए अगले हफ्ते करेगा ऑपरेटरों-पायलटों के संगठनों संग बैठक, क्रू ड्यूटी और अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा
*10* रॉबर्ट वाड्रा पर ED ने कसा शिकंजा, संजय भंडारी केस में बनाया आरोपी; चार्जशीट फाइल
*11* कर्नाटक कांग्रेस में फिर घमासान? दिल्ली पहुंचे शिवकुमार समर्थक विधायक, CM बदलने की मांग
*12* बिहार: कोई बिना चुनाव लड़े बना मंत्री…किसी को विरासत का फायदा; नीतीश की नई कैबिनेट में परिवारवाद का बोलबाला
*13* ममता बोलीं- SIR खतरनाक, इसे रोकें, EC को लेटर लिखा- ये बिना प्लानिंग के हो रही; BSF का दावा- रोज 150 अवैध बांग्लादेशी लौट रहे
*14* मानसिक स्वास्थ्य पर खतरा: मोबाइल की ‘डिजिटल गिरफ्त’ में 73% लोग, प्रतिदिन सात घंटे तक बिताते हैं स्क्रीन पर
*==============================*
[21/11, 7:45 am] +91 91404 49355: सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡ लखनऊ- यूपी में 8 PCS अफसरों का तबादला, हरी प्रताप सिंह SDM यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण बने, अरविंद कुमार मिश्र SDM नोएडा बने, विशाल सारस्वत SDM अंबेडकरनगर बने, स्वाति शुक्ला उपनिदेशक बाल विकास, प्रतीत त्रिपाठी उपजिलाधिकारी रामपुर बने, संतोष कुमार ओझा SDM मिर्जापुर बने, विवेक राजपूत उपजिलाधिकारी रायबरेली, प्रियंका अपर जिलाधिकारी न्यायिक गौतमबुद्धनगर
➡ लखनऊ- गैस प्लांट के सामने स्थित दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, गुडंबा थाना क्षेत्र का मामला
➡ हापुड़- विकास कार्यों में मिली अनियमितता, 15 लाख से अधिक के विकास कार्यों में अनियमितता, 4 तत्कालीन पंचायत सचिवों, प्रधानों को नोटिस, वर्ष 2017-18, 2018-19 के 3 मामलों में नोटिस जारी, 3 दिन में नहीं मिला जवाब रुकेगा नवंबर का वेतन, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई
➡ हापुड़- ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुई महिला, चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी महिला, प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिरी महिला, चेन पुलिंग करके ट्रेन को रुकवाया गया, हापुड़ रेलवे स्टेशन का मामला
➡ लखनऊ- आज लखनऊ आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एयरपोर्ट से CMS कानपुर रोड ब्रांच जाएंगे राजनाथ, इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑफ चीफ जस्टिस कार्यक्रम, कार्यक्रम के बाद दिल्ली रवाना होंगे राजनाथ सिंह
➡ महराजगंज- पेट दर्द की शिकायत, बच्चे को दिया जन्म, लड़की मां संग गई जिला संयुक्त अस्पताल, डॉक्टर ने लड़की का इलाज कर किया भर्ती, टॉयलेट जाने पर वहीं बच्चे को दिया जन्म, मां ने नवजात को मारने की कोशिश की, नवजात का गला घोंटकर मारने का प्रयास, आवाज सुनकर दौड़े स्वास्थ्यकर्मियों ने रोका, नवजात SNCU में, लड़की अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने आरोपी मामा को किया गिरफ्तार, आरोपी लड़की का रिश्ते में दूर का मामा लगता है, सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡ बाराबंकी- शादी के बाद विदाई से पहले दुल्हन फरार, दूल्हा 3 बीघा जमीन गिरवी रखकर लाया था बारात, विदाई से ठीक पहले दुल्हन हुई गायब, घंटों तलाश के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, मजबूरन दूल्हा बिना दुल्हन वापस लौटा, दूल्हे पक्ष ने दुल्हन पक्ष पर लगाया आरोप, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर शुरू की जांच
➡ इटावा- इटावा में चचेरे भाई ने बहन की हत्या की, घर में घुसकर कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, घटना के बाद हत्यारा आरोपी भाई फरार, शराब पीकर चाचा से करता था विवाद, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया, 10 दिन पहले भी आरोपी ने की थी मारपीट, थाना इकदिल क्षेत्र के मुरैथा का मामला
➡ उन्नाव- उन्नाव में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की, अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की हत्या की, पति ने पत्नी को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतारा, पति ने पत्नी की हत्या कर शव खेत में फेंका, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया, रिश्तेदार से पत्नी के अवैध संबंधों का शक था, अचलगंज थाना क्षेत्र के गौरी त्रिभानपुर की घटना
➡ हापुड़- MBBS डॉक्टर का गोली लगा शव मिलने मामला, देशी तमंचे से तीन बार मिस हुआ था फायर, चौथी बार में गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने आत्महत्या में दर्ज की FIR, कमरे में मिला था विक्रांत राघव का शव, पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा की घटना
➡ हापुड़- हरियाणवी शॉर्ट फिल्म के सह-निर्देशक हिरासत में, युवती ने सह-निर्देशक पर गंभीर आरोप लगाए, आशु मलिक पर गलत नज़र रखने का आरोप, फ्लैट पर बुलाकर गलत नज़र रखने का आरोप, फिल्म के नाम पर 2 लाख रुपए हड़पने का आरोप, युवती ने नगर कोतवाली में तहरीर दी, नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला
————————————————————————————
[21/11, 9:07 am] +91 87265 52793: आज की प्रमुख खबरें-
● पीएम आज से तीन दिन के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर, भारत G-20 में ग्लोबल साउथ के मुद्दे उठाएगा
● मोदी 21 से 23 नवंबर तक जोहांसबर्ग में G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, सतत विकास और जलवायु संकट पर चर्चा होगी
● भागवत बोले कि मुस्लिम-ईसाई भारतीय संस्कृति अपनाएं तो वे भी हिंदू, मणिपुर में कहा कि सरकार बननी चाहिए
● कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव बैठक में अजीत डोभाल ने कहा कि हिंद महासागर की सुरक्षा सभी की साझा जिम्मेदारी
● दिल्ली दंगा सुनवाई में पुलिस ने कहा कि पढ़े-लिखे आतंकी ज्यादा खतरनाक, सरकारी पैसों से पढ़कर दंगे करते हैं
● दिल्ली ब्लास्ट मामले में खुलासा कि डॉ मुजम्मिल यूरिया पीसकर विस्फोटक बनाता था, मशीन को दहेज बताता था
● सीजेआई गवई का आज अंतिम कार्य दिवस, 23 नवंबर को रिटायर होंगे, जस्टिस सूर्यकांत नए CJI बनेंगे
● गवई ने कहा कि वह बौद्ध धर्म का पालन करते हैं लेकिन खुद को धर्मनिरपेक्ष मानते हैं
● डीजीसीए अगले सप्ताह ऑपरेटरों और पायलटों से क्रू ड्यूटी समेत कई मुद्दों पर बैठक करेगा
● ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को संजय भंडारी केस में आरोपी बनाया, चार्जशीट दायर
● कर्नाटक कांग्रेस में विवाद तेज, शिवकुमार समर्थक विधायकों ने सीएम बदलने की मांग की
● बिहार की नई कैबिनेट में परिवारवाद के आरोप, कई बिना चुनाव लड़े मंत्री बने
● ममता बोलीं कि SIR खतरनाक और बिना योजना के लागू हो रहा, BSF ने कहा रोज 150 अवैध बांग्लादेशी लौट रहे
● एक रिपोर्ट में दावा कि 73% लोग मोबाइल की डिजिटल गिरफ्त में, 73% लोग रोज सात घंटे तक स्क्रीन पर रहते हैं
[21/11, 9:12 am] +91 87658 77512: *अमेरिका-यूरोप का दबाव दरकिनार, रूस का तेल खरीदने में दूसरे नंबर पर भारत*
*भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बार-बार आपत्तियों के बावजूद रूस से क्रूड ऑयल यानी कच्चा तेल खरीदना जारी रखा है।*
*पुतिन के भारत दौरे से पहले दिखने लगी ट्रंप की बौखलाहट, 500% टैरिफ लगाने की धमकी*
* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब किस करवट पलट जाएंगे पता नहीं होता.
* कभी वो भारत के साथ ट्रेड डील की बात करते हैं तो कभी अनाप-शनाप टैरिफ लगाते हैं.
* खासकर रूस से तेल खरीदने पर उनका रवैया सख्त रहा है.
* अब उन्होंने उन देशों पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है, जो रूस के साथ कारोबार करते हैं, रूसी तेल खरीदते हैं.
* ट्रंप ने ये बात उस वक्त कही है, जब रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भारत आने वाले हैं.
* 5 दिसंबर को पुतिन भारत आएंगे.
*पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान तेल से लेकर ट्रेड पर बात होगी, लेकिन रूसी राष्ट्रपति के नई दिल्ली दौर से पहले ट्रंप की बौखलाहट दिखने लगी है.*
*अक्टूबर में रूस से 2.5 बिलियन डॉलर (करीब 22.17 हजार करोड़ रुपए) वैल्यू का कच्चा तेल देश में आया, जिससे भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार बन गया है।*
■ चीन 3.7 बिलियन डॉलर (करीब 32.82 हजार करोड़ रुपए) के इम्पोर्ट के साथ पहले नंबर पर रहा।
■ कुल मिलाकर, रूस से भारत का फॉसिल फ्यूल आयात 3.1 बिलियन डॉलर (करीब ₹27.49 हजार करोड़) पहुंच गया है, जबकि चीन का कुल आंकड़ा 5.8 बिलियन डॉलर (करीब ₹51.44 हजार करोड़) रहा।
*■ चीन ने रूस से सबसे ज्यादा कोयला भी खरीदा* चीन पिछले महीने रूसी कोयले का सबसे बड़ा खरीदार बना रहा, जो भारत और तुर्किये से आगे था। उसने 760 मिलियन डॉलर का कोयला खरीदा। वहीं, भारत ने अक्टूबर में 351 मिलियन डॉलर मूल्य का रूसी कोयला और 222 मिलियन डॉलर मूल्य के ऑयल प्रोडक्ट इम्पोर्ट किए।
■ *रूसी ऑयल प्रोडक्ट्स का सबसे बड़ा खरीदार रहा तुर्की* तुर्की रूसी ऑयल प्रोडक्ट्स का सबसे बड़ा खरीदार था, जिसका आयात 957 मिलियन डॉलर मूल्य का था, जिसमें से लगभग आधा डीजल था। इसने 929 मिलियन डॉलर मूल्य की रूसी पाइपलाइन गैस और 572 मिलियन डॉलर मूल्य का कच्चा तेल भी खरीदा।
■ *यूरोपीय यूनियन ने सबसे ज्यादा गैस खरीदी* यूरोपीय संग रूसी गैस का सबसे बड़ा खरीदार रहा। उसने अक्टूबर में 824 मिलियन डॉलर मूल्य की रूसी LNG और पाइपलाइन गैस का आयात किया और 31.1 मिलियन डॉलर मूल्य का रूसी कच्चा तेल खरीदा।
*पश्चिमी प्रतिबंधों और यूरोपीय मांग में कमी के कारण रूसी तेल भारी छूट पर उपलब्ध हो गया. परिणामस्वरूप, भारत का रूसी कच्चे तेल का आयात थोड़े ही समय में उसके कुल कच्चे तेल आयात के एक प्रतिशत से बढ़कर लगभग 40 प्रतिशत हो गया. सितंबर में, भारत ने कुल 3.6 अरब यूरो खर्च किए थे. इसमें कच्चे तेल पर 2.5 अरब यूरो, कोयले पर 45.2 करोड़ यूरो और तेल उत्पादों पर 34.4 करोड़ यूरो शामिल हैं.*
[21/11, 10:04 am] +91 75228 59004: *🅰️बिग ब्रेकिंग। प्रयागराज*
इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
ट्रायल कोर्ट की प्रोसेसिंग को HC ने Quash किया
*जस्टिस विवेक कुमार सिंह की पीठ ने दिया बड़ा फैसला*
*पॉकसो व आई. पी. सी के तहत चल रहे विचारण की समस्त कार्यवाही निरस्त की,* आरोपी व पीड़िता में समझौता हो चुका था तथा वैवाहिक जीवन का साथ साथ निर्वहन कर रहे थे, आगे कार्यवाही चलना सही न मानते हुए विभिन्न निर्णयों का हवाला देते हुए मामला ख़ारिज किया
[21/11, 10:13 am] +91 91404 49355: आजमगढ़-
*असलहा की फैक्ट्री का वीडियो हुआ वायरल*
*अभी तक जिले के किसी अधिकारी द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान नहीं लिया गया*
*आखिर कब से चालू है असलहा बनाने की फैक्ट्री का कार्य*
आख़िर कब होगी कार्यवाही
आज़मगढ़ पुलिस प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही आई सामने कभी भी हो सकती है बड़ी वारदात!!
आजमगढ़ पुलिस आला अधिकारी कर रहे है किसी बड़ी घटना होने का इंतज़ार!!
*आजमगढ़*
पूरा मामला आजमगढ़ जिले के नगर कोतवाली के अंतर्गत बलरामपुर चौकी क्षेत्र के लछिरामपुर गांव का मामला!!
[21/11, 10:14 am] +91 91404 49355: लखनऊ – SDM के घर हुई चोरी का खुलासा।
पुलिस ने तीन चोरों को अरेस्ट कर 20 लाख से अधिक की ज्वेलरी किया बरामद।
पकड़े गए चोरों पर दो दर्जन से अधिक दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे।
IIM रोड स्थित SDM के घर को चोरों ने बनाया था निशाना।
खुलासा में इंस्पेक्टर मडियांव शिवा नन्द मिश्रा के नेतृत्व में दरोगा अखिलेश सिंह, नितिन कुमार और शुभम तिवारी ने निभाई अहम भूमिका।
मड़ियांव पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपियों को दबोचा।
डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी प्रेसवार्ता कर देंगे अधिक जानकारी।।
[21/11, 10:18 am] +91 91404 49355: लखनऊ: कौशल केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा प्रदेश
विकसित किए जाएंगे प्रदेश के 3288 परिषदीय स्कूल
कक्षा 6 से 8 की न्यूनतम 60 छात्र वाले विद्यालयों में लैब
लर्निंग बाई डूइंग लैब से छात्रों का होगा बहुमुखी विकास
चुने गए विद्यालयों में तकनीकी अनुदेशकों की तैनाती होगी
पिछले सत्र में 2274 विद्यालयों में बनी है लैब।
[21/11, 10:18 am] +91 91404 49355: लखनऊ: दिल्ली धमाका केस में एनआईए की कार्रवाई तेज
डॉ. शाहीन समेत चार आरोपी एनआईए कस्टडी में
यूपी में भी जांच तेज, कई जगहों पर गतिविधि बढ़ी
NIA जल्द शाहीन को लखनऊ-कानपुर ला सकती है
जबकि आदिल को सहारनपुर ला सकती है NIA टीम
2 माह पहले शाहीन की यात्राओं-मुलाकातों की पड़ताल
एजेंसियां पता लगा रही हैं कि वो किनके संपर्क में थी
NIA, IB, J&K पुलिस, UP एटीएस मिलकर जुटा रहीं सबूत
यूपी ATS ने कई डॉक्टरों व संदिग्धों से पूछताछ तेज की।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे