November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 17/11/25*अवधेश प्रसाद सांसद ने नगर पालिका परिषद रुदौली की बैठकों के लिए शुएब शेख को नामित किया प्रतिनिधि

अयोध्या 17/11/25*अवधेश प्रसाद सांसद ने नगर पालिका परिषद रुदौली की बैठकों के लिए शुएब शेख को नामित किया प्रतिनिधि

अयोध्या 17/11/25*अवधेश प्रसाद सांसद ने नगर पालिका परिषद रुदौली की बैठकों के लिए शुएब शेख को नामित किया प्रतिनिधि

भेलसर(अयोध्या)लोकसभा क्षेत्र अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने नगर पालिका परिषद रुदौली की बैठकों में शामिल होने हेतु अपना अधिकृत प्रतिनिधि नामित कर दिया है। इस संबंध में 12 नवंबर 2025 को जारी पत्र में सांसद द्वारा नगर पालिका परिषद रुदौली की बैठकों में अपनी ओर से प्रतिनिधित्व के लिए शुऐब शेख को अधिकृत किया है सांसद अवधेश प्रसाद ने नियुक्ति का पत्र नगर आयुक्त अयोध्या, मण्डल आयुक्त अयोध्या मण्डल तथा जिला अधिकारी अयोध्या को भेजते हुए कहा की परिषद की होने वाली सभी बैठकों की सूचना शुएब शेख को समय से उपलब्ध कराई जाए तथा उन्हें सम्मानपूर्वक बैठक में भाग लेने की व्यवस्था की जाए। सांसद के इस निर्णय को रुदौली क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता, जनसंपर्क बढ़ाने और स्थानीय समस्याओं के प्रभावी निस्तारण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। शुएब शेख को प्रतिनिधि बनाए पर पूर्व विधायक अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी,चेयरमेन जब्बार अली,नगर अध्यक्ष आमिर ख़ान,राशिद मजीद ,अबुतालिब हाशिम,अशरफ,जान मोहम्मद सोनू खान,फरीद खान सोनू,यासीर कलीम, परवेज, शरीफ असलम आदि ने ख़ुशी का इज़हार किया है।