July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर30दिसम्बर*मैनकाइंड फार्मा ने कोरोना शहीदों के परिवारों का किया सम्मान*

जोधपुर30दिसम्बर*मैनकाइंड फार्मा ने कोरोना शहीदों के परिवारों का किया सम्मान*

जोधपुर30दिसम्बर*मैनकाइंड फार्मा ने कोरोना शहीदों के परिवारों का किया सम्मान*
रिपोर्टर चेतन चौहान जोधपुर से
दिग्गज दवा निर्माता कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने कोरोना में शहीद हुए दवा विक्रेताओं के परिजनों को 3-3 लाख की सहायता राशि प्रदान की। आज होटल व्यास हवेली में केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों श्री हरीश जी (सचिव), अविनाश सिंह जी (संयुक्त सचिव), मनोज काबरा (कोषाध्यक्ष), अनिल टी दास, सुरेश गोयल एवं विपुल खंडेलवाल की उपस्थिति में 3-3 लाख के चेक न्यू रामदेव मेडिकल स्टोर जोधपुर के शहीद दशरथ गहलोत जी की पत्नी और अरुण मेडिकल स्टोर बावड़ी के शहीद नंदकिशोर जी के सुपुत्र को दिया गया।
मैनकाइंड फार्मा के रीजनल सेल्स मैनेजर महेश बत्रा जी ने बताया कि कंपनी के मालिक श्री रमेश जुनेजा जी की पहल पर मैनकाइंड फार्मा ने 100 करोड रुपए का फंड कोविड-19 में शहीद हुए फ्रंटलाइनर जैसे कि डॉ, केमिस्ट, स्टॉकिस्ट, नर्सिंग कर्मी एवं पुलिस स्टाफ को देना तय किया है। यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है। केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव हरीश दरियानी जी ने मैनकाइंड फार्मा का तहे दिल से धन्यवाद किया ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.