मथुरा 14/11/2025*बाल दिवस समारोह राजकीय शिशु सदन, मथुरा में आयोजित*
माननीय उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति, इलाहाबाद के दिशा-निर्देश एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित “तरंग” पहल के अंतर्गत राजकीय शिशु सदन, मथुरा में बाल दिवस का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश श्री विकास कुमार के साथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुरेन्द्र प्रसाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री उत्सव गौरव राज, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्री गौरव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष मीणा, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विकास कुमार, सदनों के अधीक्षक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
बच्चों ने इस अवसर पर देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किए, जिनसे वातावरण में उत्साह और राष्ट्रीय भावनाओं की ऊर्जा भर गई। इसके अतिरिक्त बच्चों द्वारा किए गए हैरतअंगेज़ कलाबाजी के प्रदर्शन ने उपस्थित अतिथियों को प्रभावित किया और सभा स्थल में तालियों की गूंज भर गई।
बाल दिवस के आयोजन पर मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश श्री विकास कुमार ने बच्चों को बाल दिवस के ऐतिहासिक महत्व एवं इसके उद्देश्य के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बाल अधिकारों, शिक्षा, सुरक्षा तथा उनके समग्र विकास पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रेरणादायक संदेश दिया। मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न गतिविधियों, देशभक्ति गीतों तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया गया।
उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के अधिकार, सुरक्षा, शिक्षा एवं उनके समग्र विकास पर अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। “तरंग” पहल के अंतर्गत बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएँ और सहभागिता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। बच्चों को उपहार एवं प्रोत्साहन सामग्री वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।
कार्यक्रम के समापन पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा बच्चों के उज्ज्वल एवं सुरक्षित भविष्य की मंगलकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता का विकास होता है। उन्होंने बच्चों को निरंतर शिक्षा, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया।
जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री विकास कुमार ने सभी माननीय अतिथियों, अधिकारियों तथा कार्यक्रम से जुड़े सहयोगी सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “तरंग” पहल के अंतर्गत इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। सभी की सहभागिता और बच्चों के उत्साह के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक और गरिमामय समापन हुआ।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*