January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 13/11/25*यातायात माह नवंबर 2025 के तहत सुरक्षित समाज के लिये चलाया जा रहा तीन संकल्प अभियान....*

लखनऊ 13/11/25*यातायात माह नवंबर 2025 के तहत सुरक्षित समाज के लिये चलाया जा रहा तीन संकल्प अभियान….*

*ब्रेकिंग न्यूज़….*
* मोहनलालगंज, लखनऊ।

लखनऊ 13/11/25*यातायात माह नवंबर 2025 के तहत सुरक्षित समाज के लिये चलाया जा रहा तीन संकल्प अभियान….*

 

*सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय व प्रभारी निरिक्षक मोहनलालगंज दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में यातायात माह नवंबर 2025 के तहत सुरक्षित समाज के लिये चलाया जा रहा तीन संकल्प अभियान….*

* पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान तीन संकल्प 1-यातायात 2- मिशन शक्ति 3- साईबर जागरूकता पर है आधारित….

*इसी क्रम में गुरुवार के दिन कस्बा मोहनलालगंज में सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय व प्रभारी निरिक्षक मोहनलालगंज दिलेश कुमार सिंह द्वारा ऑटो टैक्सी चालकों को यातायात नियमों व मिशन शक्ति तहत महिलाओं और साईबर जागरूकता को लेकर सभी को किया गया जागरूक….*

* बस स्टैंड मोहनलालगंज पर थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान….

*राहगीरों को सड़कों पर चलने में हो रही असुविधा को लेकर ऑटो चालकों को एकत्रित कर पुलिस ने समझाये यातायात के नियम, बीच सड़क पर ऑटो रोककर सवारियों को बैठने व उतरने के चक्कर में कस्बा में जाम की हो जाती है समस्या, सवारियों के लिये भी है जोखिम भरा….*

* सभी की सुरक्षा व जाम की समस्या व महिलाओ की सुरक्षा के लिये तीनों संकल्प के विषय में बस स्टैंड मोहनलालगंज पर एक जगह एकत्रित कर सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय व प्रभारी निरिक्षक मोहनलालगंज दिलेश कुमार सिंह द्वारा किया गया जागरूक….

*इस दौरान स्थानीय नागरिको व राहगीरों समेत काफ़ी लोगो ने अभियान में बताई गईं महत्वपूर्ण बातों को सुना, अभियान में थाना मोहनलालगंज की महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर रही मौजूद….*

* पुलिस टीम मोहनलालगंज द्वारा चलाये गये इस अभियान के लिये राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने खूब जमकर की प्रशंसा….