हमीरपुर6नवम्बर25*ग्राम पातारा में प्राचीन स्थित मन्दिर श्री सदाशिव बाबा में सप्त दिवसीय भागवत कथा शुभारंभ
हमीरपुर*जनपद हमीरपुर ग्राम पातारा में प्राचीन स्थित मन्दिर श्री सदाशिव बाबा में सप्त दिवसीय भागवत कथा में फतेहपुर से पधारे कथा व्यास पण्डित यदुनाथ अवस्थी( भार्गव जी) के द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्म देवकी वासुदेव जेल लीला सहित कंश वध की सुन्दर कथा लोगो को श्रवण कर आनंद की अनुभूति प्राप्त की। वहीं पारिक्षित श्री रुस्तम सिंह पत्नी पान कुआर ने बताया है कि 11नवंबर को पूर्ण आहुति के साथ विशाल भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ हैl
हमीरपुर से रिपोर्ट योगेंद्र द्विवेदी यूपीआजतक mb,7607463423

More Stories
रायपुर छत्तीसगढ़ 16/11/25*क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ रायपुर पुलिस ने FIR दर्ज की है।
जयपुर 16/11/25*वार्षिकोत्सव-2025 वार्षिक पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम(प्राइमरी वर्ग)
बांदा16/11/25*युवक की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात*