अयोध्या2नवम्बर25*कार्तिक पूर्णिमा मेंला के दृष्टिगत जनपद अयोध्या धाम में यातायात डायवर्जन मेला समाप्ति तक रहेगा
अयोध्या*कार्तिक पूर्णिमा मेंला के दृष्टिगत जनपद अयोध्या धाम में यातायात डायवर्जन दिनांक 04.11.2025 को समय 12.00 बजे से कार्तिक पूर्णिमा मेंला /भीड़ समाप्ति तक लागू रहेगा।
1. लकड़मंडी चौराहा बैरियर- लता मंगेशकर चौक, एवं घाट पर स्नानार्थियों/ श्रद्धालुओ की भीड़ होने के कारण गोण्डा की ओर से पुराना सरयूपुल होकर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन लोलपुर(गोण्डा) बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जायेगे।
2. दुर्गागंज माझा बैरियर- पुराना सरयू पुल के आगे परिक्रमा मार्ग होने के कारण दुर्गागंज माझा बैरियर से पुराना सरयू पुल की ओर सभी प्रकार वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। सभी प्रकार के वाहन लकड़मंडी चौराहा लोलपुर (गोण्डा) बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जायेगे।
3. साकेत पेट्रोल पंप बैरियर- नयाघाट, लता मंगेशकर चौक पर स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं की भीड़ होने के कारण सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। (साकेत पुल के बाएं पार्किंग, साकेत पुल के दाहिने खाली मैदान पार्किंग, बैकुण्ठ धाम के बगल खाली स्थान पार्किंग, बालूघाट के बगल मल्टीलेवल पार्किंग, सूर्या पैलेस के बगल पार्किंग।)
4. हनुमानगुफा चौराहा बैरियर- स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं की भीड़ होने के कारण हनुमानगुफा से नयाघाट/लता मंगेशकर चौक की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। (फटिकशिला आश्रम के बगल पार्किंग, हनुमानगुफा चौराहे के बगल पार्किंग)
5. रामघाट चौराहा बैरियर- तपशी छावनी से रामपथ की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन काशीराम कालोनी परिक्रमा मार्ग से अपने गन्तव्य को जायेगें। (बड़ा भक्तमाल की बगिया खाली मैदान पार्किंग)
6. दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय बैरियर- छोटी छावनी से रामपथ पर की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन काशीराम कालोनी परिक्रमा मार्ग से अपने गन्तव्य को जायेगें।
7. विद्याकुण्ड बैरियर- जैन मन्दिर से होकर रामपथ की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन आसिफबाग/लंगड़वीर चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।
8. उदया चौराहा बैरियर- टेढ़ीबाजार की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन उदया फ्लाईओवर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें। (गैस गोदाम तिराहा के बगल उदया पार्किंग)
9. रानोपाली तिराहा बैरियर- टेढ़ीबाजार की तरफ आने वाले सभी प्रकार के दो पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन रानोपाली क्रासिंग होते हुए लंगड़वीर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
10. टेढ़ी बाजार चौराहा बैरियर- श्रीराम अस्पताल की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। सभी प्रकार के वाहन लंगड़वीर फ्लाईओवर होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें। (अरूंधति मल्टीलेवल पार्किंग-1 व 2)
11. चूड़ामणि चौराहा बैरियर- टेढ़ी बाजार चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन आसिफबाग व गैस गोदाम होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें।
12. गैस गोदाम (परिक्रमा मार्ग) बैरियर- काशीराम कालोनी/चक्रतीर्थ/राजघाट चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। सभी प्रकार के वाहन उदया फ्लाईओवर होकर अपने गन्तव्य को जायेगे।
नोटः- (आवश्यक सेवाओ एवं एम्बुलेंस वाहन हेतु डायवर्जन लागू नहीं रहेगा।)

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह