लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव- चौधरी, विपक्ष झूठ, भ्रम के सहारे चुनाव लड़ रहा- चौधरी, तेजस्वी झूठ, फरेब का गुलदस्ता सजा रहे- चौधरी, वक्फ बिल पर तेजस्वी के बयान पर पलटवार
वक्फ बिल भारत की संसद से पारित – चौधरी , जनता को गुमराह न करें तेजस्वी यादव- चौधरी
➡लखनऊ- ऑनलाइन ऑर्डर की क्वालिटी पर विवाद का मामला, मामले को लेकर DGP की ओर से गाइडलाइन जारी, ऐसे विवादों की जांच अब सीधे पुलिस नहीं करेगी, ऑफिशियल साइट या कंज्यूमर फोरम ही हल करेगा, कंज्यूमर फोरम पर मामला हल करने की सलाह, फोरम के आदेश के मुताबिक ही केस दर्ज होगा, साइबर ठगी की जानकारी पर ही मुकदमा होगा, कंपनी के कंप्लेन सेल की भी ले सकते हैं मदद, अगर किसी व्यक्ति से ठगी का प्रयास हुआ है , धनहानि नहीं हुई तो पुलिस नंबर ब्लॉक करवाएगी
➡बागपत – व्यापारी से नाक रगड़वाने का मामला , मामले में राज्यमंत्री केपी मलिक का बयान , नाक रगड़वाने वाले को खुले शब्दों में चेतावनी, जो करता है अपराध सीएम देते हैं दंड- मलिक., डगरपुर गांव में दंगल, रागिनी कंपटीशन में आए थे
➡शाहजहांपुर- BJP विधायक क्षेत्र की जनता को ही नहीं जानते, किसान धान खरीद की शिकायत लेकर मंडी पहुंचा, विधायक चेतराम ने किसान से पूछा- हू आर यू, MLA ने किसान से आईडी मांग कर चेक कराई, पुवायां विधानसभा से बीजेपी विधायक हैं चेतराम
➡आजमगढ़ – दूध विक्रेता की गोली मारकर हत्या से सनसनी, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस जांच करने में जुटी, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव की वारदात
➡बदायूं – शॉर्ट सर्किट से लगी तीसरी मंजिल पर आग, सहसवान में कपड़े की दुकान में लगी आग, आग लगने की घटना से बाजार में भगदड़ , दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी , विशाल महेश्वरी की कपड़े की दुकान में आग, सहसवान विल्सन गंज का मामला
➡मऊ: – जमीन विवाद में खूनी झड़प, 9 लोग घायल, लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला, घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, कोपागंज के सोडसर गांव की घटना
➡अलीगढ़ – SIO देशभर में चल रहा “हया इस लाइफ कैंपेन”, समाज में फैली बुराइयों को दूर करना उद्देश्य, सॉफ्ट पोर्न, हार्ड पोर्न की तरफ युवा हो रहा प्रेरित, संगठन की युवाओं को मोटिवेट करने की मुहिम, स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाईजेशन राष्ट्रीय सचिव ने दी जानकारी
➡सुल्तानपुर – सीएमएस डॉ भास्कर प्रसाद पर केस दर्ज, बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने करवाया केस दर्ज, डॉ भास्कर ने दिया था विवादित बयान , मामले में सस्पेंड हो चुके हैं डॉ भास्कर प्रसाद, जयसिंहपुर कोतवाली में दर्ज हुआ केस
➡इटावा- किरदार द स्ट्रगल फिल्म के तीन गाने रिलीज, ब्रजभाषा पर आधारित है पूरी फिल्म, रिलीजिंग के दौरान सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सम्मानित, सिंगर अनिल रावत और काजल ने किया सम्मानित, इटावा के एक निजी होटल में कार्यक्रम हुआ
➡फतेहपुर – महिला आयोग सदस्य अंजू प्रजापति पर केस, उसके कथित पी.एस, एक अज्ञात पर भी केस, शासन प्रशासन से हुई थी शिकायत, कार्रवाई नहीं, फतेहपुर में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज , दुकान पर कब्जा और रंगदारी मांगने का आरोप, ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे का मामला
➡वाराणसी – वाराणसी में भारत समाचार का रियल्टी चेक, रेस्टोरेंट के सुरक्षा मानकों का रियल्टी चेक, अग्निशमन उपकरण, CCTV कैमरे रहे मौजूद, रेस्टोरेंट में निकास के लिए दो रास्ते, आपातकाल स्थिति में सुरक्षा के मानक रहे मौजूद
➡इटावा– दिल्ली माल खरीदने निकला व्यापारी लापता, गार्मेंट्स व्यापारी ज्ञानेन्द्र 3 दिन से लापता, पिता सुभाष चंद्र ने पुलिस को दी सूचना, कोतवाली भरथना के आदर्श नगर निवासी है व्यापारी
➡जौनपुर – सोते युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, युवक 50% तक झुलसा, अज्ञात हमलावर फरार, घायल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, 30 वर्षीय विनोद कुमार यादव का इलाज जारी, घर के टिनशेड के नीचे चारपाई पर सो रहा था, पुलिस मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल की शुरू , बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव का मामला
➡चित्रकूट- ड्यूटी के दौरान उपनिरीक्षक महानंद त्रिपाठी का निधन, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी गई शोक सलामी, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह सहित पुलिसकर्मी रहे मौजूद, जनपद के थाना सरधुवा क्षेत्र का पूरा मामला
➡इटावा- 7 दबंगों ने दलित को मुर्गा बनाकर पीटा, मारपीट कर युवक का वीडियो किया वायरल, मुंह पर पेशाब करने का पीड़ित का आरोप, सुमित दिवाकर ने लगाया है आरोप, वीडियो संज्ञान में लेकर पुलिस ने केस किया दर्ज, 3 नामजद नन्दन, लडडू, सतेन्द्र पर मुकदमा दर्ज, जिले के कोतवाली भरथना क्षेत्र का मामला
➡मेरठ- युवती को होटल और जंगल में ले जाकर दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म की वारदात , आरोपी युवक पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, शिकायत करने पर युवक के परिजनों ने की मारपीट, पुलिस ने युवक समेत 5 के खिलाफ दर्ज किया केस, मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र की पूरी घटना
➡उन्नाव- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ग्रेजुएशन के छात्र सिद्धांत गौतम की मौत, हादसे का लाइव CCTV वीडियो आया सामने, मृतक बी-ब्लॉक आवास विकास कॉलोनी का निवासी, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू की, दही थाना क्षेत्र के मिर्ज़ा फैक्ट्री के पास की घटना
मऊ- छठ की खरीदारी कर रहे हिस्ट्रीशीटर की हत्या, खरीदारी के दौरान राजेश सिंह को गोली मारी, घात लगाए हमलवारों ने तीन गोलियां दागीं, जिला अस्पताल में राजेश सिंह की मौत हुई, आरोपियों की तलाश में टीम गठित, जांच जारी, मृतक राजेश का भी आपराधिक इतिहास रहा है, रानीपुर थाना क्षेत्र में काझा बंधा के पास हत्या
➡मैनपुरी – सपा सांसद डिंपल यादव का बयान , जाने कितने चुनाव हुए हैं- डिंपल , क्या अनडेमोक्रेटिक तरीके से हुए हैं, बीजेपी सरकार की मंशा क्लियर नहीं- डिंपल, चुनाव से पहले SIR कराने की मंशा क्या है?, बीजेपी अपनी बात पर खरी नहीं उतरती है
➡वाराणसी – 38 युवक और युवती ठगी गिरोह से मुक्त, युवक, युवतियों को बंधक बनाया गया था, बंधक बनाकर तैयार किया नेटवर्क मार्केटिंग, छापेमारी के दौरान पुलिस ने करवाया मुक्त, नौकरी का झांसा देकर युवाओं को बनाते थे निशाना, ठगी के लिए बनाया था वाराणसी में कॉल सेंटर, दो भाइयों ने तैयार किया ठगी का गिरोह, दोनों भाई गिरोह के सदस्यों के साथ गिरफ्तार, वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र का मामला
➡मिर्जापुर- खनन माफिया गुलाब मौर्य पर प्रशासन मेहरबान, MM-11 के दुरुपयोग, अवैध खनन समेत कई मामले, लेकिन किसी मामले में गुलाब मौर्य पर कार्रवाई नहीं, नोटिस देकर खानापूर्ति करता रहा मिर्जापुर प्रशासन, अहरौरा के कंचनपुर में हैवी ब्लास्टिंग, अवैध खनन, शिकायत करने पर धमकाते हैं गुलाब मौर्य के गुर्गे, हैवी ब्लास्टिंग से मकानों में दरार,वायु प्रदूषण बढ़ा, किसानों की फसल बर्बाद, डीएम ने भी चुप्पी साधी, पूरे जिले में गुलाब उसके परिजनों,समर्थकों के पट्टे, बिना लाइसेंस के भंडारण,सीमा से बाहर अवैध खनन, बिना खनन किए MM-11 जनरेट कर करोड़ों कमाए, एक-एक खदान को 500 फीट गहरी खाई बना डाली
➡महोबा – खत्म नहीं हो रही डीएपी खाद की मारामारी, बारिश के बीच किसानों की लगी लंबी कतारें, सहकारी समिति में फैली है अव्यवस्था, जबरन दे रहे ₹600 की नैनो यूरिया की शीशी, न खरीदने पर डीएपी खाद नहीं दे रहे- किसान, पचपहरा के प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का मामला
➡मिर्जापुर- अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आया किशोर, मौत, ग्रामीणों ने ट्रक चालक को बंधक बनाकर पीटा , पुलिस न पहुंचने पर सड़क को किया जाम, पुलिस ने घायल चालक को पहुंचाया अस्पताल, नानी के घर तरेहवीं में आया था मृतक, देहात कोतवाली क्षेत्र के नकहरा गांव की घटना
➡बिजनौर- दबंगों पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप, मरने से पहले परिजनों को बताई आपबीती, परिजनों का दबंगों पर जहर देने का आरोप, छात्रा पल्लवी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मरने से पहले आरोपियों के खिलाफ वीडियो, पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप, थाना हल्दौर के खातापुर गांव की घटना

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*