मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
मथुरा*थाना राया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त महेशचन्द पुत्र मेघसिंह निवासी नगंला मानशाह थाना शादाबाद जिला हाथरस उम्र करीब 36 वर्ष को मय एक तमंचा .315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस .315 बोर के दिनांक 18.10.2025 समय 16.45 बजे स्थल- नयावास अण्डर पास सर्विस रोड पक्की सडक से 15 कदम राया थाना जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया जिसके सम्बन्ध में थाना राया पर मु0अ0सं0 386/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का दिनांक, समय*
दिनांक 18.10.2025 समय 16.45 बजे स्थान नयावास अण्डर पास सर्विस रोड पक्की सडक से 15 कदम राया थाना जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
महेशचन्द पुत्र मेघसिंह निवासी नगंला मानशाह थाना शादाबाद जिला हाथरस उम्र करीब 36 वर्ष
*बरामद मालः-*
एक तमंचा .315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस .315 बोर
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 386/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना राया मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया मथुरा
2. उ0नि0 बीरेन्द्र कुमार थाना राया जनपद मथुरा
3. है0का0 224 नीरज कुमार थाना राया मथुरा
4. है0का0 1183 अमित कुमार थाना राया मथुरा
5. है0का0 747 भीकम थाना राया मथुरा
6. का0 687 अमन गुप्ता थाना राया मथुरा
7. है0का0 अजय कुमार थाना राया मथुरा
More Stories
नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट की ओर से देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
🌟 भारतीय किसान यूनियन (नैन) की ओर से पूरे देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌟
सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*