October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा2अक्टूबर25*मथुरा मंडी में किसानों का करोड़ों रुपए के धान बारिश में खराब भाकियू टिकैत ने उठाई मुआवजे की मांग*

मथुरा2अक्टूबर25*मथुरा मंडी में किसानों का करोड़ों रुपए के धान बारिश में खराब भाकियू टिकैत ने उठाई मुआवजे की मांग*

मथुरा2अक्टूबर25*मथुरा मंडी में किसानों का करोड़ों रुपए के धान बारिश में खराब भाकियू टिकैत ने उठाई मुआवजे की मांग*

मथुरा से विवेक शर्मा की खास खबर न्यूज यूपीआजतक

 

मथुरा*आज दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी ने जिला अध्यक्ष मीरा सिंह व प्रदेश प्रवक्ता मध्य प्रदेश प्रभारी चौधरी गजेंद्र सिंह परिहार के निर्देशन में महानगर अध्यक्ष सलीम खान के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों के साथ सुबह 11:00 जय जवान जय किसान बाबा महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे हैं किसानों को मुआवजा दो के गगन भेदी नारे लगाते हुए मंडी परिसर में पहुंचे और चेक पोस्ट के पास फ़र्ष बिछाकर धरने पर बैठ गए मंडी सचिव से मांग की के पिछले दिनों हुई बारिश में किसानों का करोड़ों रुपए का धान भीगकर खराब वह बारिश के पानी में बह गया इसका आकलन कर किसानों को मुआवजा दिया जाए और किसानों के लिए टीन सेट खाली करा कर अनाज रखने की व्यवस्था की जाए धरने की अध्यक्षता गोवर्धन ब्लॉक अध्यक्ष भूरेलाल शास्त्री ने की संचालन तहसील गोवर्धन अध्यक्ष राजकुमार ने किया मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार ने अपने वक्तव्य में मंडी समिति को आदे हाथों लेते हुए कहा की मंडी समिति किसानों से कर तो लेती है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं यह किसान के साथ धोखा नहीं तो और क्या है इसको किसान यूनियन टिकैत बर्दाश्त नहीं करेगी जिला अध्यक्ष चौधरी मीरा सिंह व तहसील अध्यक्ष राजकुमार लोकेश राही ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनको जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए ब्लॉक अध्यक्ष भूरेलाल शास्त्री तहसील सदर अध्यक्ष राजू निषाद ने अपने वक्तव्य में किसानों की खाद की समस्या बिजली की समस्या को पुरजोर तरीके से उठाया के किसान को सिंचाई के समय बिजली नहीं मिलती बुवाई के समय खाद नहीं मिलता यह सरकार की किसान के प्रति उदारता नहीं तो क्या है महानगर अध्यक्ष सलीम खान ने कहा कि मंडी समिति में पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए किसानों की समस्या मथुरा मंडी ही नहीं जनपद भर की जितनी मंडियां हैं वहां पर किसानों की यही दुर्दशा है कि किसान को अपना माल रखने के लिए जगह नहीं मिलती खुले आसमान के नीचे उनका अनाज पड़ा रहता है जो सरकार ने किसानो को तीन सेट दिए उन पर अड़तीयो और व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है उनको मंडी प्रशासन तुरंत खाली करा कर किसान को दिया जाए इन सब मांगों को लेकर मंडी सचिव रेनू गुप्ता को एक ज्ञापन दिया मंडी सचिव ने आश्वासन दिया कि किसानों की जितनी मांगे हैं जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा इस मौके पर निजाम खान फारूक जायद अजीत बॉबी तोमर धर्मपाल जगदीश परिहार गणेश तोमर कैप्टन बच्चू सिंह बंटी कुरेशी जितेंद्र झा गुड्डू अब्बास इमरान दिगंबर सलीम राजकुमार आदि सैकड़ो किस कार्यकर्ता मौजूद रहे

Taza Khabar