October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:1 अक्टूबर 25 *वरिष्ठ नागरिक संरक्षण संस्थान के द्वारा अंतरास्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया*

मिर्जापुर:1 अक्टूबर 25 *वरिष्ठ नागरिक संरक्षण संस्थान के द्वारा अंतरास्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:1 अक्टूबर 25 *वरिष्ठ नागरिक संरक्षण संस्थान के द्वारा अंतरास्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया*

मिर्जापुर*नगर के महंत शिवाला स्थित वरिष्ठ नागरिक कल्याण केंद्र के अमृत सभागार में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ जिसमे मुख्य अतिथि मिर्जापुर जनपद के मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी रहे l कार्यक्रम का शुभारंभ मां विंध्यवासिनी के पूजन और माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया l तत्पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण एवं शाल देकर किया गया l तत्पश्चात अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया, एवं मुख्य अतिथि द्वारा संस्था के वरिष्ठ सदस्य वकील अहमद का माल्यार्पण कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया l तत्पश्चात सभा में उपस्थित रविंद्र कुमार पांडेय द्वारा स्वागत गीत का गान किया गया l तत्पश्चात सर्व अनूप कुमार गुप्त,प्रमोद कुमार गुप्त द्वारा कविता के माध्यम से वृद्ध दिवस पर प्रकाश डाला गया,तथा साथ ही संस्था के संरक्षक लालब्रत सिंह द्वारा संस्था के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा भूपेंद्र सिंह डंग द्वारा संस्था के बारे में जानकारी देते हुए प्रकाश डाला गया l तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में सभी वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए यह आश्वाशन दिया गया कि मिर्जापुर जनपद में सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन कार्यालय खोला जाएगा एवं सभी वरिष्ठ नागरिकों की कोई भी समस्या होगी उसका समाधान करने का भी आश्वासन दिया गया और साथ ही उन्होंने कहा कि संस्था में वृद्ध महिलाओं को भी जोड़ा जाए l तत्पश्चात संस्था के सचिव द्वारा बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस हमारी संस्था द्वारा ०१ अक्टूबर को प्रति वर्ष मनाया जाता है जिसमें परिवार अथवा समाज द्वारा उपेक्षित , अपमानित एवं उत्पीड़ित माता पिता तथा वृद्ध जानो पर चर्चा होती है और उसके समाधान हेतु हर संभव प्रयास भी किया जाता है l
सभा में उपस्थित गुलाब चंद एंबेड, अनुज प्रताप सिंह,अजय कुमार मेहरोत्रा,दर्शन सिंह,वकील अहमद,अशफाक खान,महबूब आलम,अभय राज सिंह,आनंद कुमार मिश्रा,अमरनाथ सिंह, ओम प्रकाश,रतन कुमार टंडन ,गोपाल दास टंडन,केदार नाथ सविता,अमरजीत दुबे,कृष्ण कुमार अग्रवाल,राजकुमार सेठ,विमला शंकर दुबे एवं सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे l
सभा का संचालन राजेंद्र प्रसाद तिवारी द्वारा किया गया l
अंत में संस्था के सचिव महेश चंद यादव द्वारा सभी आगंतुकों का एवं मुख्य अतिथि का स्वागत,अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया गया एवं सभा समाप्ति की घोषणा किया गया l

Taza Khabar