January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30सितम्बर25*मिशन शक्ति के तहत कक्षा 7 की इशिका केसरवानी बनी एक दिन की खण्ड शिक्षा अधिकारी*

कौशाम्बी30सितम्बर25*मिशन शक्ति के तहत कक्षा 7 की इशिका केसरवानी बनी एक दिन की खण्ड शिक्षा अधिकारी*

कौशाम्बी30सितम्बर25*मिशन शक्ति के तहत कक्षा 7 की इशिका केसरवानी बनी एक दिन की खण्ड शिक्षा अधिकारी*

*महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल, चिकित्सक बनने का सपना देख रही छात्रा*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बेटियों को सशक्त बनाने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से कक्षा 7 की होनहार छात्रा इशिका केसरवानी को एक दिन का खण्ड शिक्षा अधिकारी बनने का अवसर मिला। खण्ड शिक्षा अधिकारी मूरतगंज हिना सिद्दीकी ने उन्हें विधिवत पदभार ग्रहण कराया और कार्यालयीन कार्यों की जानकारी साझा की छात्रा इशिका ने कार्यालय का कार्यभार संभालते हुए अधिकारियों और शिक्षकों से संवाद किया और आत्मविश्वास व लगन से सबको प्रभावित किया। इशिका ने कहा कि उनका सपना है कि वे बड़ी होकर एक महिला चिकित्सक बनें और समाज की सेवा करें इस अवसर पर उपस्थित एआरपी हिंदी नरेश कुमार ने महिला सशक्तिकरण पर जोरदार उद्बोधन देते हुए कहा”बेटियाँ केवल घर की जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की धुरी हैं। जब एक बेटी आगे बढ़ती है तो पूरा परिवार, समाज और देश प्रगति करता है। मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम बालिकाओं के आत्मविश्वास को पंख देते हैं और उन्हें नेतृत्व की ऊँचाइयों तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। हमें हर बेटी को अवसर देना होगा ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सके कार्यक्रम में आलोक द्विवेदी, सुषमा सिंह, फ़िरदौस फ़ात्मा, दिलीप वर्मा और जिशान मतलूब भी मौजूद रहे। सभी ने इशिका के आत्मविश्वास और भविष्य की योजनाओं की सराहना की इस आयोजन ने क्षेत्र की छात्राओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया तथा यह संदेश दिया कि बेटियाँ अब हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकती हैं।