September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली28सितम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली28सितम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली28सितम्बर25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*🧏‍♀️राष्ट्रीय बेटी दिवस*🧏‍♀️

*Happy Daughter,s day*

*===============================*

*1* मन की बात’ का 126वां एपिसोड, PM ने स्वदेशी अपनाने पर दिया जोर; लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

*2* उन्होंने आगे कहा, साथियों, आज लता मंगेशकर की भी जयंती है। भारतीय संस्कृति और संगीत में रुचि रखने वाला कोई भी उनके गीतों को सुनकर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकता। उनके गीतों में वह सबकुछ है, जो मानवीय संवेदनाओं को झकझोरता है। उन्होंने देशभक्ति के जो गीत गाए, उन गीतों ने लोगों को बहुत प्रेरित किया। भारत की संस्कृति से भी उनका गहरा जुड़ाव था। मैं लता दीदी के लिए हृदय से अपनी श्रद्धांजलि प्रकट करता हूं

*3* ‘2 अक्टूबर को खादी सामान जरूर खरीदें, गर्व से कहें स्वदेशी हैं’, मन की बात में पीएम मोदी ने की अपील

*4* प्रधानमंत्री ने कहा, मेरे प्यारे देशवासियों, नवरात्रि के इस समय में हम शक्ति की उपासना करते हैं। हम नारी शक्ति का उत्सव मनाते हैं। बिजनेस से लेकर स्पोर्ट्स तक, एजुकेशन से लेकर साइंस तक.. आप किसी भी क्षेत्र को लीजिए देश की बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं। आज वह ऐसी चुनौतियों को भी पार कर रही हैं, जिनकी कल्पना तक मुश्किल है।

*5* रेल मंत्रालय ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा की है। एक ट्रेन बिहार के दरभंगा से राजस्थान के अजमेर तक का सफर कराएगी। दूसरी ट्रेन बिहार के मुजफ्फरपुर से तेलंगाना के हैदराबाद तक का सफर कराएगी। इन दोनों ट्रेनों का फायदा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को भी मिलेगा। इसके अलावा, रेलवे ने बिहार की राजधानी पटना में लोकल ट्रेनों के नए रेलवे स्टेशन की शुरुआत से पहले पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है।

*6* तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भगदड़ में 39 लोगों की मौत के बाद करूर पहुंचे। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जांच आयोग के जरिये सच्चाई सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई जरूर की जाएगी

*7* करूर की भगदड़ के बाद ऐक्टर विजय का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिवारों को देंगे 20-20 लाख रुपये

*8* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। घायलों को 50,000 रुपये देने का एलान किया गया है

*9* एक्टर विजय की रैली में भगदड़ मामले में FIR दर्ज, TVK के नेताओं पर केस, चेन्नई में एक्टर के घर की सुरक्षा बढ़ाई; अब तक 39 मौतें

*10* 24 घंटे में योगी का तीसरा अल्टीमेटम, बोले बिना मांगे जहन्नुम का टिकट करा देंगे:* लातों के भूत बातों से नहीं मानते, दुस्साहस करोगे तो बरेली जैसा पिटोगे

*11* लखीमपुर-सीतापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा; रोडवेज बस और वैन की टक्कर में 5 की मौत, 8 गंभीर

*12* राजस्थान बाड़मेर में सियासत एक बार फिर गरमा गई है, कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की पार्टी में वापसी के साथ ही विवादों का नया अध्याय शुरू हो गया है,शहर की दीवारों और चौराहे ऐसे पोस्टरों से पाट दिए गए, जिन पर जैन के कथित अश्लील फोटो चिपका दिए,उस पर लिखा,हमें बलात्कारी स्वीकार नहीं! नेता जी के विरोध में लगे पोस्टर

*13* क्या एकतरफा होगा एशिया कप फाइनल, 15 खिताबी मुकाबलों में महज 2 बार आखिरी गेंद पर तय हुआ चैंपियन; भारत-पाकिस्तान 3-3 बार एकतरफा हारे

*14* अभी भारत के कई बल्लेबाजों की बड़ी पारी बाकी’, फाइनल से पहले गावस्कर की पाकिस्तान को चेतावनी,गावस्कर ने कहा, ‘कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं। सूर्यकुमार यादव के बड़े रन आना बाकी हैं। तिलक वर्मा, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या भी बड़ा योगदान दे सकते हैं।बल्लेबाजी में काफी ताकत है, ज्यादा चिंता की बात नहीं है।’

*15* मिथुन मन्हास BCCI के नए अध्यक्ष बने, J&K के लिए अंडर 19, दिल्ली के लिए रणजी खेले; बोर्ड के पहले प्रेसिडेंट, जो इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले

*16* शेयर बाजार में कल से तीन IPO ओपन होंगे, ग्लॉटिस-फैबटेक में 1 अक्टूबर और ओम फ्रेट में 3 अक्टूबर तक निवेश का मौका; मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,325

*17* स्वाभिमानी है भारत, निर्णय लेने में भी सक्षम; UN के मंच से रूस ने की जमकर तारीफ
*================================*
[28/09, 4:17 pm] +91 87380 48060: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- 8 साल के बच्चे पर लगे गंभीर आरोप- 5 साल की बच्ची से कपड़े उतारने को कहा, पड़ोस के रहने वाले बच्चे पर लगे आरोप, बच्ची के पिता ने आरोपी बच्चे पर FIR दर्ज कराई, इंदिरा नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी

➡लखनऊ- दशहरा-छठ के लिए रेलवे की विशेष ट्रेनें, रेलवे यात्रियों के लिए दो पूजा स्पेशल ट्रेनें , नई दिल्ली से दरभंगा के लिए ट्रेनें चलेंगी, नई दिल्ली से मानसी के लिए ट्रेनें चलेंगी, ये दोनों ट्रेनें 29 सितंबर से शुरू होंगी, नई दिल्ली से दरभंगा सुबह 3:10 बजे चलेगी, बादशाहनगर 11 बजे, ऐशबाग 12 बजे पहुंचेगी, दोनों ट्रेनें 29 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेंगी

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में सबसे महंगा लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा, गंगा एक्सप्रेसवे-आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे होगा लिंक, 90 किमी का नया लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा, 7500 करोड़ की लागत प्रति किमी 83 करोड़ लगेगा , हाईटेक ड्रेनेज, 9 पुल, 29 बड़े ढांचे बनाए जाएंगे, जानवरों के लिए वायर फेंसिंग की व्यवस्था होगी, सीमित एंट्री-एग्जिट पॉइंट, सर्विस रोड की योजना, सिविल कार्य, सुरक्षा-ड्रेनेज सिस्टम से लागत में वृद्धि, दिल्ली से पूर्वी यूपी और बिहार की कनेक्टिविटी बढ़ेगी

➡सीतापुर- सेल्फ डिफेंस ट्रेनिग कैम्प का आयोजन, सीओ सदर नेहा त्रिपाठी भी रही मौजूद, ट्रेनर प्राची भार्गव ने दी आत्मरक्षा की ट्रेनिग, महिला रिक्रूट ने सीखा आत्मरक्षा का गुण, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आयोजन

➡मथुरा – भाजपा जिलाध्यक्ष के घर पर फायरिंग का मामला, निर्भय पांडे के घर फायरिंग में SSP ने की कार्रवाई, कोसी थाना प्रभारी सहित 3 लोगों पर गिरी गाज, कोसी थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल लाइन हाजिर, चौकी इंचार्ज अंकित मलिक, सिपाही सूर्यप्रकाश लाइन हाजिर, SSP ने पुलिस को लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए

➡एटा – आबकारी विभाग की टीम ने की छापेमारी , 35 लीटर अवैध कच्ची शराब नष्ट किया, काली नदी किनारे 200 लीटर लहन किया नष्ट, एक आरोपी को किया गिरफ्तार,कराई FIR दर्ज, काली नदी,हिन्दू नगर सहित कई ठिकानों पर छापा

➡जालौन- दुकान पर कहासुनी के बाद विवाद. दबंग युवक ने की मारपीट, महिलाओं संग मारपीट कर फाड़े कपडे, मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद, कालपी के नवलपुरा मंगरौल गांव का मामला

➡बदायूं – घर में सो रही युवती की हत्या से हड़कंप, चारपाई पर मिली लाश, गले पर निशान , गले पर रस्सी के, हाथों पर चोट के निशान , माता पिता की मौत के बाद अकेली रहती थी, ग्रामीणों के मुताबिक- कपड़े भी फटे हुए थे, हर एक पहलू पर जांच की जा रही है- SSP, दातागंज कोतवाली के सिरसा गौटिया की वारदात

➡चंदौली- ऑपरेशन मजनू में दो शोहदे गिरफ्तार, थाना बलुआ पुलिस ने रवि कुमार को पकड़ा, महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करता था रवि , सकलडीहा पुलिस ने बरठी गांव से कमलेश को पकड़ा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहा अभियान, महिला सुरक्षा के लिए सख्ती से कार्रवाई जारी

➡अमरोहा – संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत , कमरे में फंदे के सहारे लटका मिला शव, मृतक की पत्नी के थे अवैध संबंध, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद, अमरोहा देहात थाना क्षेत्र मालीखेड़ा का मामला

➡प्रयागराज- मंत्री संजय निषाद की अधिकारियों संग बैठक, सर्किट हाउस में अधिकारियों को दिए निर्देश, तालाब के पट्टे पात्र व्यक्तियों को मिले- निषाद, मछुआ पालकों के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा

➡वाराणसी – केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का दावा, दशहरे बाद बिहार NDA में सीट का बंटवारा- मांझी, एनडीए की बैठक के बाद सीट का बंटवारा- मांझी, तेजस्वी यादव पर जीतन राम मांझी का कटाक्ष, तेजस्वी कर रहे है जनता को गुमराह- मांझी , ‘अच्छे काम को भी दूसरे दृष्टिकोण से देखते है’, MSME सेवा पर्व के कार्यक्रम में पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री

➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और हत्यारे के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में आलम राणा घायल, आलम राणा से तमंचा व कारतूस बरामद, खालापार थाना क्षेत्र के शामली रोड़ पर मुठभेड़

➡हाथरस- ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, सड़क दुर्घटना में सिक्योरिटी गार्ड की मौत, डीपीएस स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड था मृतक, दूसरा व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना चंदपा क्षेत्र के कपुरा चौराहे की घटना

➡इटावा- वरिष्ठ लिपिक के घर पहुंचे अंशुल यादव, इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं अंशुल , मृतक लिपिक राजीव के परिजनों से मिले, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

➡हरदोई- कुंए में अजगर मिलने से हड़कंप. सर्प मित्र द्वारा किया गया रेस्क्यू , वन दारोगा सचिन अनुसार 4 फीट लंबा था , कछौना थाना क्षेत्र के लोनहरा का मामला

➡इटावा – घरेलू गैस से हो रही वाहनों में रिफिलिंग, घनी बस्ती में बेखौफ हो रही गैस रिफिलिंग, रिफिलिंग करते वीडियो हुआ वायरल , कोतवाली भरथना क्षेत्र का मामला

➡ग्रेटर नोएडा- सीएम के नेतृत्व में प्रदेश निवेश, उद्योग का नया हब, यूपीआईटीएस 2025 ने एक बार फिर साबित कर दिया , UPITS 2025 बना उद्योग जगत के लिए गेम-चेंजर, वैश्विक बाजार तक पहुंच, उद्यमी बोले- थैंक्यू योगी जी , प्रदेश के उद्यमियों को वैश्विक बायर्स से जुड़ने का अवसर, योगी सरकार की नीतियों से उद्यमियों को नई पहचान, बुलंदशहर से ग्रेटर नोएडा तक सफलता की कहानियां, विदेशी बाजार में सराहे जा रहे यूपी के प्रोडक्ट्स, बी2बी मीटिंग्स ने खोले नए कारोबार के रास्ते, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस बना उद्योग के विकास की रीढ़

➡गोंडा – भाजपा विधायक की चौकी इंचार्ज को नसीहत , चौकी इंचार्ज राजू कनौजिया से बोले अजय सिंह , खुद सुधर जाओ, हम बदलेंगे तो ठीक नहीं होगा- सिंह, आपसे ज्यादा शिकायत किसी की नहीं मिल रही- सिंह, मैं इंस्पेक्टर को भी बता दिया कप्तान को भी- अजय, कर्नलगंज एक कार्यक्रम आए थे विधायक अजय सिंह

➡ग्रेटर नोएडा- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में ODOP के स्टॉल , हर ज़िले में बनने वाले प्रोडक्ट की प्रदर्शनी , मूर्तियां,हैंड क्राफ्ट,गिफ्ट आइटमों के प्रदर्शनी , ODOP का दूसरा संस्करण जल्द होगा जारी , ज़िलों की ख़ानपान वाली प्रदर्शनी जल्द शामिल होगी

➡दिल्ली- आगरा से चैतन्यानंद की गिरफ्तारी , पटिलाया हाउस कोर्ट में पेशी हुई, बाबा चैतन्यानंद की कोर्ट में पेशी हुई, 17 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी है, चैतन्यानंद को कोर्ट से जेल भेजा गया, चैतन्यानंद को 5 दिन की पुलिस हिरासत

➡श्रावस्ती- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, गिलौला क्षेत्र की बिजली व्यवस्था का मामला, भाजपा विधायक रामफेरन पांडेय पहुंचे पावर हाउस , देवीपाटन क्षेत्र गोंडा चीफ पहुंचे गिलौला पावर हाउस, निस्तारण के लिए विभाग को दिए तत्काल निर्देश, दो सप्ताह से है बिजली गुल, ग्रामीण परेशान

➡कुशीनगर – मंत्री स्वतंत्र देव और दयाशंकर सिंह जिले में, भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों का किया स्वागत , बरेली के उत्पात पर बोले मंत्री स्वतंत्र देव सिंह , यह योगी जी की सरकार है- स्वतंत्र देव, गुंडागर्दी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा- स्वतंत्र देव , सड़कों पर उदंडता नहीं होनी चाहिए- स्वतंत्र देव

➡बदायूं – गंगा स्नान के दौरान महिला सहित 3 डूबे, गोताखोरों ने दो लोगों को बचाया, डूबी महिला की तलाश में जुटी टीम, स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से हादसा, उझानी कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡बहराइच- भारत-नेपाल सीमा पर नशे का कारोबार जारी, 20 लाख कीमत की 18 ग्राम स्मैक बरामद, नशे के सामान संग तस्कर हुआ गिरफ्तार , सीमा के पिलर संख्या 651/02 से हुई गिरफ्तारी, रूपईडीहा के मुनीरगंज कस्बा निवासी है रफीक, थाना रूपईडीहा इलाके के नेपाल सीमा का मामला