उत्तरकाशी4सितम्बर2025*हर्षिल, उत्तरकाशी से ताज़ा भूस्खलन अलर्ट
हर्षिल में आर्मी कैंप के ऊपर, टेलगाड़ नाले के पास सुबह एक नया भूस्खलन हुआ है, जिससे पानी का बहाव रुक गया है। नाले के मुहाने पर भारी चट्टानें और मलबा गिरने से खतरनाक स्थिति बन गई है। अधिकारियों को आशंका है कि ऊपर की ओर अस्थायी झील बन सकती है, जिससे अचानक फ्लैश फ्लड का ख़तरा बढ़ गया है।
पुलिस ने हर्षिल और आसपास के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है। लोगों को नदी किनारों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई है। लगातार बारिश के चलते कई गाँवों में ज़मीन धंस रही है, जिससे घरों को खतरा है और स्थानीय लोगों की चिंता और बढ़ गई है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।