कौशाम्बी19अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ खास खबरें
[19/08, 8:12 pm] +91 99562 82731: *सेंध काटकर लाखों का सामान उठा ले गए चोर*
*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र के रसूल पुर सोनी गांव में रविवार की रात धर्मपाल पुत्र अंगन प्रसाद के घर सेंध काटकर घुसे चोर एक लाख रुपए नगद समेत सोने चांदी के जेवर उठा ले गए है लाखों की चोरी की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग परेशान हो गए है घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई है घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है
[19/08, 8:37 pm] +91 99353 82505: सिराथू तहसील मारपीट मामले में समझौता
कौशांबी जिले की सिराथू तहसील में मारपीट मामले को लेकर हंगामा थम गया है। दोनों पक्षों ने थाने पर बैठकर आपसी समझौता कर लिया। जिससे पूरा मामला शांत हो गया।
सिराथू तहसील में लेखपालों के साथ मारपीट मामले को लेकर बवाल मच गया था। घटना के बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। जहाँ पुलिस की मौजूदगी में बातचीत कराई गई। आख़िरकार दोनों पक्षों ने आपसी सुलह-समझौता कर लिया। समझौते के बाद पूरा मामला शांत हो गया।
इधर स्थानीय लोग बताते हैं कि कुछ लोग इस विवाद को अलग रंग देने की कोशिश कर रहे थे। अक्सर यही लोग शिकायतकर्ताओं को राजस्व कर्मियों के खिलाफ भड़काते हैं और जब विवाद या मारपीट होती है तो उसका फायदा उठाकर अपनी रोटी सकते हैं। लेकिन इस बार समझौते से न सिर्फ विवाद थम गया बल्कि ये समझौता ऐसे लोगों के मुह पर करारा तमंचा है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 3 सितंबर 25* भाजपा जिला महिला मोर्चा द्वारा “माँ के सम्मान में बिहार की बेटियाँ मैदान में” पैदल मार्च
हापुड़3सितम्बर25*हापुड़ में स्कॉर्पियो ने स्कूटी में मारी टक्कर; पिता पुत्र समेत तीन की मौत*
लखनऊ3सितम्बर25*स्मार्ट मीटर निकले सबसे बड़े ठग – न बिजली सही मापी, न पुराना हिसाब चुकाया