August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

[14/08, 12:23 pm] +91 81888 99938: नैनीताल हाईकोर्ट हुआ सख्त सभी जिला पंचायत सदस्यों को तत्काल ढूंढने का आदेश

डीएम और एसएसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े

4 जिला पंचायत सदस्यों के गायब होने का अनुमान।
[14/08, 1:06 pm] +91 81888 99938: हर विधानसभा में विकास होना चाहिए- सीएम

बिना भेदभाव के सभी को विकास का लाभमिले- सीएम

तभी विकसित यूपी और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं- सीएम

मैं वो बातें सुन रहा था, जो विकास की कम सत्ता की बात ज्यादा कर रहे थे- सीएम

मुझे आपकी बातों से एक चीज लगी, जो अपने तक ही सीमित रहते हैं- सीएम

चार्वाक जी की लाइन आप पर सटीक बैठती है- सीएम

आपका परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी की भावना ही यही है- सीएम

कूप मंडूक होना स्वामी विवेकानंद जी अक्सर अपने प्रवचन में कहते थे- सीएम।
[14/08, 1:07 pm] +91 81888 99938: सपा की हालत कूप मंडूक की तरह है- सीएम

परिवार से बाहर सोचना ही नहीं चाहते थे, 2017 के पहले यूपी में क्या था- सीएम

1960 में हम कहां थे, इसके बाद लगातार गिरावट होती रही, 1990 तक क्या स्थिति थी- सीएम

नीतिगत उदासीनता के चलते यूपी पिछड़ता चला गया- सीएम

देश का सबसे समृद्ध राज्य था, वो सबसे बीमारू बन गया- सीएम

योजनाएं बनती थी, घोषणाएं होती थी, पर उनमें इच्छाशक्ति ही नहीं थी- सीएम

मूलभूत सुविधाएं तक लोगों को नहीं मिल पाई- सीएम

अपराध और अराजकता का बोलबाला था- सीएम

पलायन की पीड़ा, गरीबी और इलाज के अभाव में दम तोड़ते बच्चे, क्या ये सच नहीं- सीएम

सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार, भेदभाव, भाई भतीजावाद कल्चर हावी हो गया था- सीएम

2017 के बाद डबल इंजन की सरकार ने कानून का राज स्थापित किया- सीएम

अपराध और अपराधी के प्रति जीरो टॉलरेंस- सीएम
[14/08, 1:09 pm] +91 81888 99938: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा की तुलना कूपमंडूक से की। कहानी सुनाते हुए कहा

एक कुएं में कुछ मेंढक रहते थे। एक मेंढक वहां समुद्र से आ पहुंचा- सीएम

कुएं के मेंढकों में एक ने पूछा- समुद्र कितना बड़ा होता है। फिर खुद ही उछल कर बोला- क्या इतना बड़ा?- सीएम

उस समुद्र से आए मेंढक ने बोला कि इससे भी बड़ा- सीएम

वह मेंढक फिर उछला और बोला- क्या इतना बड़ा? समुद्र से आए मेंढक ने बोला- इससे भी बड़ा- सीएम

हमारे सपा के लोगों का भी हाल इसी कुएं के मेंढक जैसा है- सीएम

वे परिवार से आगे कुछ सोच ही नहीं पाते हैं, उनका कोई विजन ही नहीं है- सीएम
[14/08, 1:10 pm] +91 81888 99938: तीन नई चीनी मिलें लगाई गई हैं और 6 को फिर से शुरू किया गया है- सीएम

क्षमता बढ़ाई गई है। इथेनॉल का उत्पादन देश में सबसे अधिक यूपी में हो रहा है- सीएम

औद्योगिक फसलों जैसे आलू, केला, सब्जी सहित अन्य में हमारा उत्पादन बढ़ा है- सीएम

अब हम खाद्यान्न निर्यात कर रहे हैं- सीएम

पहले यूपी में एमएसपी की चर्चा होती थी, लेकिन 2017 तक किसानों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया- सीएम

आप बिचौलियों के माध्यम से किसानों से उनकी उपज खरीदते थे आज सीधे किसानों से खरीद कर उनके खातों में पैसा डाला जा रहा है- सीएम
[14/08, 1:11 pm] +91 81888 99938: किसानों के खातों में सीधे पैसे भेजे गए- सीएम

युवाओं के हाथों में कौशल और रोजगार दिया गया, सबके संतुष्टिकरण पर काम हुआ- सीएम

पीएम के मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास से हम आगे बढ़ रहे हैं- सीएम

आज यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था और शांति के रूप में है- सीएम

सरकारी सोच और अप्रोच में सार्थक बदलाव आया है- सीएम

1947 में स्वतंत्र भारत में जीडीपी की भागीदारी 2 प्रतिशत ही रह गई थी, तब भारत छठी अर्थव्यवस्था था- सीएम

1960 में 10वें स्थान पर था, 2014 तक भारत 11वें स्थान पर था। 2014 में भारत के पीएम मोदी जी बनते हैं- सीएम

इसके बाद पीएम के विजन के फलस्वरूप 2017 में भारत 7वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना- सीएम

2024 में पांचवें और 2025 में चौथी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ, विजन का ये लाभ मिलता है- सीएम

पिछले 11 वर्ष की यात्रा में 11वीं से चौथी अर्थव्यवस्था की यात्रा तय की- सीएम

अब यूपी के परिप्रेक्ष्य में देख लें, 2017 से पहले की यूपी की हालत क्या थी- सीएम

औद्योगिक इकाइयों में तालाबंदी, ऊपजाऊ भूमि, नदियां और श्रम बल होने के बावजूद आर्थिक रफ्तार बहुत धीमी थी- सीएम

यूपी की नेशनल जीडीपी में भागीदारी में लगातार गिरावट रही- सीएम

1960 में 14 फीसदी हिस्सेदारी थी। बाद में यह घटकर 8 फीसदी रह गई थी- सीएम

देश की आबादी यूपी में 16 प्रतिशत रहती है, लेकिन जीडीपी में हिस्सेदारी 8 प्रतिशत रह गई थी- सीएम

प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत के बराबर थी, 2017 में यह एक तिहाई रह गई थी- सीएम

निर्यात 84 हजार करोड़ का ही कर पाते थे, नीति आयोग के इंडेक्स में हमारी गिनती पिछड़े राज्यों में हो गई थी- सीएम

पिछले आठ वर्षों में हमारी जीएसडीपी 35 लाख करोड़ हो इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पहुंचने जा रही है- सीएम

2017 से पहले तक सिर्फ 13 लाख करोड़ तक था- सीएम

यूपी का जीडीपी में योगदान अब साढ़े नौ प्रतिशत तक पहुंचाने में सफल रहे हैं। कोविड के बावजूद यूपी की विकास दर आज नेशनल औसत से बेहतर 15.9 प्रतिशत के साथ आगे चल रही है। प्रति व्यक्ति आय 1.20 लाख तक पहुंच चुकी है।

यूपी में संभावना है कि प्रति व्यक्ति आय दो लाख तक हो सकती है- सीएम

बजट हमारा आठ लाख करोड़ तक हो गया है- सीएम

राज्य की हिस्सेदारी हर क्षेत्र में आगे बढ़ी है- सीएम

नीति आयोग के इंडेक्स में 8.9 अंकों का सुधार हुआ है,प्रदेश को फ्रंट रनर का दर्जा मिला है- सीएम

अब यूपी बीमारू नहीं रह गया है, अब यूपी डिजिटल स्टेट के रूप में स्थापित हो रहा है- सीएम

अलग-अलग सेक्टर में काम हुए हैं, कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में काफी काम हुए हैं।श- सीएम

सरयू नहर योजना का डीपीआर 100 करोड़ का था- सीएम

ईमानदारी से क्रियान्वयन नहीं हुआ। 2021 में डबल इंजन की सरकार ने इसे पूरा किया- सीएम

तब तक इसकी लागत बढ़कर 10 हजार करोड़ हो गई थी- सीएम

1971 की योजना को समय पर पूरा न करने के लिए कौन लोग दोषी हैं?- सीएम

पीएम कृषि सिंचाई योजना के चलते यह योजना पूरी हो पाई- सीएम

14 लाख हेक्टेयर सिंचाई हमें प्राप्त हो पाई- सीएम

कई सिंचाई परियोजनाएं बिना विजन के अधूरी पड़ी थीं- सीएम

पीएम मोदी ने 2014 में इसका क्रियान्वयन किया, पशुपालन, डेयरी में काफी बदलाव किया गया- सीएम
[14/08, 1:11 pm] +91 81888 99938: कृषि विकास दर 14 फीसदी पर गया है, सबसे अधिक सिंचित भूमि यूपी के पास है- सीएम

उर्वरा भूमि यूपी के पास है। खाद की पर्याप्त उपलब्धता के फलस्वरूप राष्ट्रीय खाद्यान्न में हमारी हिस्सेदारी 21 प्रतिशत के लगभग है- सीएम

कृषि भूमि सिर्फ हमारे पास 10 फीसदी है, आबादी 16 प्रतिशत है- सीएम

हमारे अन्नदाता किसानों के परिश्रम का परिणाम है कि यूपी का योगदान बढ़ाने में हम सफल रहे- सीएम

यूपी के कुछ किसानों ने प्रति हेक्टेयर गेहूं का उत्पादन 50 क्विंटल तक किया है- सीएम

चावल में हमारा योगदान 14.60 प्रतिशत तक बढ़ा है- सीएम

प्रमुख फसलों में औसत उत्पादन बढ़ा है दलहन और तिलहन में यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है- सीएम

राष्ट्रीय स्तर पर दलहन में यूपी का योगदान 7 प्रतिशत है- सीएम

दलहन उत्पादन में 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है- सीएम

गन्ना उत्पादन में हमारी हिस्सेदारी देश में 55 प्रतिशत है- सीएम

120 चीनी मिलें चल रही हैं, जिनमें से 105 मिलें एक सप्ताह में भुगतान कर रही है- सीएम

15 चीनी मिलों का भुगतान देरी से हुआ है, जिन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है- सीएम
[14/08, 1:12 pm] +91 81888 99938: सदन में शिवपाल यादव की सीएम ने ली चुटकी

शिवपाल नेताजी के उत्तराधिकारी थे। मगर बेचारे चच्चा, गच्चा खा गए।
[14/08, 1:12 pm] +91 81888 99938: *लखनऊ*

*केजीएमयू में खरीदे जाएंगे दो रोबोट*

शासन को भेजे गए प्रस्ताव को मिली मंजूरी

KGMU में पहले से हो रही रोबोट से सर्जरी

सामान्य के मुकाबले रोबोटिक सर्जरी काफी महंगी

सामान्य की 2500, रोबोटिक सर्जरी 58000 फीस

रोबोटिक सर्जरी महंगी होने से नहीं मिल रहे मरीज।
[14/08, 1:13 pm] +91 81888 99938: लखनऊ: स्कूल मर्जर को लेकर सपा का प्रदर्शन

बापू भवन चौराहे पर किया विरोध प्रदर्शन

सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

स्कूल मर्जर का फैसला वापस लेने की मांग की।
[14/08, 1:19 pm] +91 81888 99938: नैनीताल चुनाव से पहले: कांग्रेस प्रत्याशी के पति लाखन नेगी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू, यशपाल आर्य के होटल पर छापा, हाई कोर्ट ने दी जमानत, निष्पक्ष चुनाव कराने के आदेश।

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुख के लिए 14 अगस्त 2025 को होने वाले चुनाव से ठीक पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। हालांकि हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है और निष्पक्ष चुनाव के आदेश दिए हैं लाखन नेगी की पत्नी पुष्पा नेगी कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हैं। साथ ही, उनके सिमायल रैकवाल में निर्माणाधीन विद्यालय भवन को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के आरोप में प्रशासन ने सील कर दिया।

उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नवाजिश खलीक ने बताया कि सिमायल रैकवाल में एक नाली सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण पाए जाने के बाद विद्यालय भवन को सील किया गया। नेगी को 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने या अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, भुजियाघाट के मोरा दोगड़ा में उनके होटल-रेस्टोरेंट को भी सरकारी भूमि पर निर्माण के कारण पहले ही सील किया जा चुका है।

देर रात पुलिस ने नेगी की तलाश में चढ़ल सुयाल स्थित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के होटल रिया पैलेस में भी छापेमारी की, जहां नितिन लोहानी और प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में टीम रात 10:45 बजे पहुंची।

नेगी और उनके समर्थकों ने इस कार्रवाई को चुनावी रंजिश और सत्ता के दबाव का परिणाम बताया, जबकि एसडीएम ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई चुनाव अधिसूचना से पहले शुरू हुई थी और इसका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है। नेगी ने प्रशासन और सरकार पर उनकी पत्नी को चुनाव से नाम वापस लेने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया है।

Taza Khabar