मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 5अगस्त 25 *सपा कार्यालय पर मनी जनेश्वर मिश्र की 93 वीं जयंती*
*मन से समाजवादी थे जनेश्वर मिश्र: देवी प्रसाद चौधरी*
मिर्जापुर। समाजवादी चिंतक व विचारक जनेश्वर मिश्र की 93 वीं जयंती के अवसर पर सपा की बैठक शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कहा गया कि जनेश्वर मिश्र आजीवन समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि छोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्र शोषित, वंचित, पीड़ित की आवाज के साथ समाजवादी विचारधारा के प्रखर वक्ता थे। उनका मानना था कि समाजवाद जीवन जीने का सही ढंग है। विसंगतियों के खिलाफ संघर्ष का नाम ही समाजवाद है और इस संघर्ष में वे जीवन पर्यंत लगे रहे।
कहा कि स्व. जनेश्वर मिश्र मन, वचन और आचरण से समाजवादी थे।
कहा कि जनेश्वर मिश्र की वाणी और व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली था कि जो उनके पास पहुंच जाता था, वह उनका ही बनकर रह जाता था।
गोष्ठी में पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल, आशीष यादव, मुन्नी यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, कीर्ति कोल, रवि प्रकाश त्रिपाठी, राजेश भारती, संतोष गोयल, आदर्श यादव, सतीश मिश्रा, राणा प्रताप सिंह, झल्लू यादव, जैन कुशवाहा, सत्यप्रकाश यादव, हरिशंकर यादव, अमरेश सोनकर, राजकुमार यादव, वन्दना गुप्ता, धनन्जय सिंह, केशरी नन्दन प्र्रजापति, कौशिक कनौजिया, विजय सिंह पटेल, रामगोपाल बिन्द, सियाराम जैसल, मुकुन्द यादव, डा0 शक्ति श्रीवास्तव, मो0 रफीक, दुर्गा सिंह, कामेश्वर प्रसाद, रविन्द्र यादव, लाल बहादुर यादव, रवि सोनकर, रंजीत फौजी, हनुमान मौर्या, उपेन्द्र तिवारी, अभिषेक दूबे, नेबूलाल सरोज आदि मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*राम लला की राखी पहुंची अयोध्या, लखनऊ से पहुंची है
पंजाब6अगस्त25* मोहाली में ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार धमाका, हादसे में दो लोगों की मौत और कई घायल*
अलीगढ़6अगस्त25*निशुल्क पल्मनोलॉजी स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ निःशुल्क आयोजन