आगरा4अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (नैन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत समारोह कार्यक्रम।
आगरा से पदम् सिंह बघेल की रिपोर्ट यूपीआजतक
आगरा*हम हर्ष के साथ सूचित करते हैं कि भारतीय किसान यूनियन (नैन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष🚜 श्री चौधरी जोगिंदर घासीराम नैन जी का भव्य स्वागत समारोह आगरा ज़िला अध्यक्ष की अगुवाई में आयोजित किया किया गया। आज के इस स्वागत समारोह में राष्ट्रीय महासचिव पदम सिंह बघेल सहित अन्य कई यूनियन के राष्ट्रीय गणमान्य पदाधिकारी उपस्थिति हुए । आगरा बासी किसान भाई -बहनों ने कार्यक्रम में भारी संख्या उपस्थिति दर्ज की एव ,कई किसान भाई भारतीय किसान यूनियन नैन के द्वारा नए सदस्यों का न्यूक्ति किया गया है ।
आगरा मथुरा जिला अध्यक्ष और और कमेटी की मीटिंग हुई संगठन को मजबूत करने के लिए बात की जिसमें शामिल हाथरस जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार युवा मोर्चा प्रभारी दशरथ सिंह, आगरा जिला अध्यक्ष रजनीश बघेल, आगरा उपाध्यक्ष जोगिंदर, जिला सचिव योगेश और बहुत सारे पदाधिकारी भी शामिल रहे।
भारतीय किसान यूनियन नैन द्वारा किया गया गठन, यूनियन में हमारे किसान भाईयो को कोई भी समस्या लेकर सरकार तक बात रखने का काम करते।
आप सभी किसान भाइयों, कार्यकर्ताओं, सम्मानित नागरिकों का तहेदिल से हम आभार व्यक्त करते हैं कि इस ऐतिहासिक अवसर पर पधारकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का हम सभी दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त करते है।
जय जवान, जय किसान!
भारतीय किसान यूनियन (नैन)
आगरा इकाई।
More Stories
कौशांबी4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी4अगस्त25*निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को कमेटी में दी जाए ज़िम्मेदारी – विजय प्रकाश*
कौशांबी4अगस्त25*जनपद में एफ.पी.ओ. द्वारा उत्पादित उत्पादों के मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय-डीएम*