वाराणसी3अगस्त25*बारिश से बीएचयू हुआ पानी-पानी, अस्पताल परिसर में जलभराव, मरीज-तीमारदारों के लिए परेशानी*
वाराणसी से प्राची रॉय की रिपोर्ट यूपीआजतक
*वाराणसी:* बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय मे
लगातार हो रही बारिश ने परिसर मे जल जमाव की स्थिति हो गयी।
परिसर की मुख्य सड़कें, वार्ड्स के सामने के रास्ते और इमरजेंसी विभाग तक पानी में डूब गए हैं, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को अस्पताल का नजारा किसी जलमग्न बस्ती जैसा दिखा। बाल चिकित्सालय और नेत्र चिकित्सालय के बाहर तो पानी घुटनों तक पहुंच गया है। मरीजों को स्ट्रेचर पर लाना मुश्किल हो गया है, और परिजन पानी के बीच से किसी तरह डॉक्टरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। रात अस्पताल में पानी भरता रहा। अब स्थिति यह है कि मरीजों को अंदर ले जाना ही चुनौती बन गया है। एंबुलेंस भी मुख्य द्वार से इमरजेंसी तक नहीं जा पा रही है।
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर की स्थिति भी अलग नहीं है। ट्रॉमा सेंटर जहां रोजाना इमरजेंसी केस आते हैं, वहां भी चारों ओर पानी भरा हुआ है। सामने घाट मार्ग जो ट्रॉमा सेंटर से होकर गुजरता है, वह भी जलमग्न हो चुका है। इस मार्ग से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है, और बारिश ने इस मार्ग को भी बाधित कर दिया है।
स्थानीय नागरिकों और मरीजों के तीमारदारों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अस्पताल परिसर की जल निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि मरीजों को इलाज में किसी तरह की बाधा न आए। वरना जलभराव से बीमारों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।।।
More Stories
मथुरा 5/8/2025* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार*
उत्तरकाशी5अगस्त25*धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
कानपुर देहात5अगस्त25**हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में निकाली गई तिरंगा रैली।*