अयोध्या31जुलाई25*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से दूसरी बड़ी खबर*
रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला चिकित्सक डॉ रीना मिश्रा के ओपीडी में बाहर प्राइवेट खुले डायग्नोस्टिक सेंटर के चमचे हमेशा रहते हैं ओपीडी में उपलब्ध महिला मरीजो को अपनी समस्याओं को बताने में होती है समस्या लेकिन कमीशन के चक्कर में सेटिंग के तहत डायग्नोस्टिक सेंटर के चमचों को बाकायदा कुर्सी दी जाती है मरीज ओपीडी के अंदर भीड़ में खड़े होकर पसीने बहाते रहते हैं लेकिन महिला चिकित्सक डॉ रीना मिश्रा को कमीशन दिखता है मरीजों की समस्याएं नहीं।
*वही अधीक्षक महोदया डॉ अर्पणा कोहली के ओपीडी के सामने मरीजों के बैठने के लिए पड़ी बेंच पर साई डायग्नोस्टिक सेंटर के चमचे सैंपल लेते कमरे में कैच हो गए।।*
*देखना यह है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के अंदर साई डायग्नोस्टिक सेंटर के चमचों पर कार्रवाई कर पाते हैं या नहीं*
*आखिर कैसे बचेंगे शोषण होने से मरीज*
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*