पूर्णिया बिहार30जुलाई25* पूर्णिया पुलिस की कामयाबी शबाब पर,पुलिस अधीक्षक का संकल्प धीरे-धीरे मंजिले आम पर ,
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत पुलिस अधीक्षक का पद संभालते ही उनकी पहली प्राथमिकता पूर्णिया भय मुक्त और लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्या को अमली जामा पहनाना धीरे-धीरे जनता के सामने उजागर हो रहा है, पुलिस सुपरिटेंडेंट सुश्री स्वीटी सेहरावत महज चंद महीनों में जो अपनी वफादारी एवं ईमानदारी दिखाई है यह पूर्णिया वासियों के लिए बेहद फायदेमंद एवं उपलब्धियां हैं ,यह यक़ीनन बेइंतेहा खुशी की बात है, बैंक, कॉलेज ,स्कूल ,यातायात , हॉस्पिटल की व्यवस्था भयमुक्त एवं खुश गवार होना यह केवल पूर्णिया ही नहीं दिगर जिलों के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है और यह पूर्णिया के लिए एक यादगार साबित होगा , किसी कड़ी में आज पुलिस सुपरिटेंडेंट सुश्री स्वीटी सेहरावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह संकेत दिया कि अब पूर्णिया में शराब, गांजा , स्मेक एवं अन्य गैर कानूनी तस्करों एव अपराधियों का खैर नहीं है , पुलिस सुपरिटेंडेंट सुश्री स्वीटी सेहरावत महोदया ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा की सदर थाना एवं कटिहार मोड़ TOP के द्वारा संयुक्त रूप से 1 ट्रक, एवं 2 कार सहित 4296.18 लीटर विदेशी शराब को जप्त करते हुए 3 अभियुक्त को किया गया गिरफ़्तार किया गया है उक्त गाड़ी पश्चिम बंगाल से पूर्णिया के तरफ आ रही थी। इसके फारवर्ड एवं बैकवार्ड लिंकेज से कुछ महत्वपूर्ण नाम भी सामने आए है जिनकी गिरफ़्तारी हेतू छापेमारी की जा रही है और और अपराधी बहुत जल्द जेल के सलाखों में बंद होगा।
More Stories
जम्मू कश्मीर01जुलाई25*4 अगस्त को होगी जिसमें 500 मजदूरों एवं महिलाओं के शामिल होने की संभावना है।
मथुरा 1 अगस्त 25 वृंदावन में प्रेम मंदिर के पास डॉ वेद प्रकाश जी के नए होटल एवं रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन
मथुरा 1 अगस्त 25 लखनऊ लोक भवन में नवायुक्त मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश महोदय से भ्रष्टाचार भेंट करते