कौशांबी30जुलाई25*संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस नेताओं ने किया गांव-गांव संपर्क*
*कौशांबी* कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष कड़ा पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में न्याय पंचायत ऊंचरावा में संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस नेताओं द्वारा मंगलवार को आम जनता के घर-घर जाकर जनसंपर्क किया गया है न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले पांचो बूथ पर चर्चा करते हुए कार्यालय प्रभारी जिला मंत्री हेमंत रावत ने कहा कि जिस तरह से बेरोजगारी के चलते हिंदुस्तान का प्रत्येक नागरिक सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है देश में बेरोजगारी बड़ी है आम जनता परेशान है इस अभियान के तहत तमाम लोगों को कांग्रेस की सदस्यता गिराई गई और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया उन्होंने कहा कि इस सरकार में बेरोजगारों के साथ जमकर छलावा हुआ है किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है अपराध अत्याचार बढ़े हैं आम जनता परेशान है उन्होंने कहा कि देश में गिरती अर्थव्यवस्था के चलते देश की जनता विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर देख रहे हैं संगठन सृजन अभियान के तहत कोरियो ऊंचरावा बाकर गंज पंच हजारी नया पुरवा पूरे फ़ैज़ अमाऊ का पुरवा सहित दर्जनों गांव का भ्रमण कांग्रेस नेताओं द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत किया गया इस मौके पर जिला सचिव बालेंद्र यादव इरशाद भाई अरशद एमडी मुन्ना यमडी विनय कुमार गौतम हरिश्चंद्र विश्वकर्मा राजू सरोज अखिलेश पटेल नोखे लाल यादव संतोष यादव अश्वनी कुमार पांडे सहित दर्जनों लोग संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के तहत गांव गांव संपर्क कर कांग्रेस की नीतियों से आम जनमानस को अवगत कराते हुए देश में सत्ता परिवर्तन कर कांग्रेस के मजबूत हाथों में देश की कमान देने की बात रखते हुए कांग्रेस सरकार में देश में बेहतर सुशासन की उम्मीद आम जनमानस के बीच कांग्रेस नेताओं ने बताई है
More Stories
लखनऊ01अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें…………….
*नई दिल्ली01 अगस्त – 2025 तक की देश दुनिया से बड़ी खबरें*
लखनऊ01अगस्त25*आज से UPI को लेकर बदल गए ये नियम*