August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णियां बिहार 29 जुलाई 25*30वां वर्ष गांठ में मंत्री लेसी सिंह खास मेहमान होंगे । बम बम साह

पूर्णियां बिहार 29 जुलाई 25*30वां वर्ष गांठ में मंत्री लेसी सिंह खास मेहमान होंगे । बम बम साह

पूर्णियां बिहार 29 जुलाई 25*30वां वर्ष गांठ में मंत्री लेसी सिंह खास मेहमान होंगे । बम बम साह

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल

दुल्हनिया बिहार। कसबा में इस वर्ष 30 वा वर्षगांठ के रूप में महागणपति महोत्सव भव्य रूप से मनाने को लेकर महोत्सव के स्थापना कर्ता एवं संयोजक बमबम साह ने बिहार सरकार के माननीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री श्रीमति लेसी सिंह से मिलकर कसबा के उक्त महोत्सव में पूर्व की तरह इस वर्ष भी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर महोत्सव में आयोजित होने वाली सभी विधाओं में 14दिनों तक विलुप्त हो रहे संस्कृति को जीवन्त करने को लेकर संस्कृतिक कार्यक्रम, लोक गाथा पौराणिक नाच, कवि सम्मेलन, नाटक, डांडिया, महाआरती, मटका फोड एवं भव्य मेला के साथ साथ श्री गणेश नवरात्र के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। साथ ही इसी मंच से कसम कसबा संस्कृतिक मंच की स्थापना तथा इसी मंच के रंगकर्मियों द्वारा भारतीय नाट्य एवं कला मंच के प्रतियोगिता में भाग लेने की भी बातों से अवगत कराते हुए कहा कि उत्तर बिहार में महागणपति महोत्सव की शुरूआत कसबा से ही हुई है और कसबा के महोत्सव से प्रभावित होकर कई स्थानों पर गणपति महोत्सव होने लगा है। कसबा महागणपति महोत्सव के सभी कार्यक्रम में सभी धर्म के लोग काफी उत्साह से भाग लेने लगे हैं। साथ ही पड़ोसी राज्य बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड तथा पड़ोसी देश नेपाल के रंगकर्मियों के साथ आम श्रद्धालुओं की भी भागीदारी होती आ रही है। मंत्री लेसी सिंह ने कसबा महागणपति महोत्सव के विस्तार की लिखित प्रति लेते हुए बमबम साह को आश्वस्त किया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कसबा महागणपति महोत्सव में शामिल होने जरूर आऊंगी और लोक आस्था के रूप में बन चुकी कसबा महागणपति महोत्सव के महत्त्व को बिहार सरकार के कला एवं सांस्कृतिक विभाग से विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए राज्य सम्मान से सम्मानित भी कराने का प्रयास करूंगी। माननीय मंत्री लेसी सिंह द्वारा कसबा महागणपति महोत्सव को राजकीय सम्मान दिलाने की आश्वासन से महोत्सव के सह संयोजक एस कुमार रोहित्सव उर्फ पप्पु, विजय अग्रवाल, देवनारायण चौरसिया, मनोज मोदी, विकास नायक, श्याम कुमार साह, पप्पू चौरसिया, मुकेश मुकुल, मुकेश यादव, कुणाल जयसवाल, दीपक मंडल, प्रिंस शर्मा, अप्पू साह, प्रकाश साह, आमिर खान,गौतम शर्मा, दीपक महतो, चंदन महतो, देव कुमार सिंह, रोकी मांझी, मनीष कुमार, अंतरा कुमारी, विशाखा मंगलम, खुशी सरकार, रिंकी कुमारी, सोनी साह जद यू महिला नगर अध्यक्ष शिल्पी सुमन ने मंत्री लेसी सिंह के इस आश्वासन को ऐतिहासिक उपहार देने की बात कही और मंत्री लेसी सिंह की भुरी भूरी प्रशंसा किया।

Taza Khabar