महोबा26जुलाई25*वारिश में मकान ढहने से सो रहे मजदूर की मौत,कच्चे मकान के छपरा के नीचे सो रहा था मजदूर
अजय कुमार विश्वकर्मा महोबा यूपीआजतक
फोटो,,,,, मृतक की फाइल फोटो और बरसात में गिरा मकान
महोबा*जिले की तहसील चरखारी ग्राम बसौठ में बरसात के दौरान शाम 7बजे अचानक गिरी कच्चे मकान की दीवार के मलवे में दबकर सो रहे किसान की मौत हो गई।
हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।तत्काल उसके पुत्र और पड़ोसी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरेला ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना खरेला ग्राम बसौठ निवासी मृतक लल्लू उम्र 60वर्ष पुत्र हरिदास कुशवाहा के दो दो पुत्रों में देवी प्रसाद और खेमचंद कुशवाहा हैं दोनों अविवाहित हैं। वह खेती और मजदूरी करके परिवार का गुजारा करता था।
शुक्रवार को दोपहर बाद शुरू हुई बरसात देर शाम तक रिमझिम रिमझिम चलती रही। शाम 7बजे करीब खाना खाने के बाद कच्चे मकान की दीवार से उतरे छपरा के नीचे चारपाई पर लल्लू सो गया। अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई जिसके मलवे में वह दब गया। आवाज सुनकर पुत्र और मोहल्लेवासियों ने पहुंचकर उसे बाहर निकाला तब तक किसान मरणासन्न हो गया था।उसे इलाज को ले गए लेकिन जब तक उसकी मौत हो गई थी। शनिवार को सूचना पर चरखारी नायब तहसीलदार शिवाकांत और लेखपाल राजेश यादव ने छती पूर्ति और आपदा का लाभ दिलाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकरकर पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है
उपजिलाधिकारी डाक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि मृतक की जांच रिपोर्ट आने पर दैवी आपदा कोष से समुचित सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए