कानपुर देहात16जुलाई25* चालक तथा परिचालक को 108 एंबुलेंस कर्मियों ने शीशा तोड़कर बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती*
*कानपुर देहात के राजपुर लोकेशन की 108 एंबुलेंस सेवा के पायलट तथा ईएमटी की तत्परता से दोनों घायलों की बची जान,ई, एम, ई, राज गौतम ने दोनों कर्मियों को नगद पुरस्कार देकर किया प्रोत्साहित*
*ड्यूटी के दौरान पीड़ित व्यक्ति को बेहतरीन सेवाएं देने वाले एंबुलेंस कर्मियों को नगद पुरस्कार देकर किया जाएगा प्रोत्साहित*,,,,, *राज गौतम ई, एम, ई*
*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन*”
कानपुर देहात,,सोमवार की रात्रि में भोगनीपुर सिकंदरा मार्ग पर शाहजहांपुर के नजदीक अचानक अनियंत्रित होकर अचानक अनियंत्रित होकर मौरंग भरे हुए ट्रक के पलटने से ट्रक के केबिन में फंसे हुए ट्रक के चालक तथा परिचालक को ट्रक के केबिन के शीशा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाल कर उन्हें बड़ी ही तत्परता के साथ उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर ले जाकर भर्ती कराने वाले राजपुर लोकेशन की 108 एम्बुलेंस सेवा के पायलट पुष्पेंद्र कुमार एवं इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन राजवीर द्वारा दोनों घायलों की जान बचाने के लिए पूरी समर्पण की भावना के साथ अपने पद के कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने का उदाहरण प्रस्तुत किए जाने पर आज मंगलवार को उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के राजपुर लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम ने उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी/डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आदित्य सचान के निर्देशन पर राजपुर लोकेशन के उपरोक्त एंबुलेंस वाहन के चालक पुष्पेंद्र कुमार एवं इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन राजवीर को सड़क हादसे में घायलों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए बुके एवं नगद धनराशि पुरस्कार के रूप में भेंट करके दोनों कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया,,,, इस मौके पर उपरोक्त एंबुलेंस सेवा की राजपुर लोकेशन के इमरजेंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम ने स्पष्ट रूप से ऐलान किया है कि उनकी लोकेशन क्षेत्रों में सरवनखेड़ा, गजनेर,पुखरायां,राजपुर,डेरापुर रूरा, शिवली, रसूलाबाद, मैं मौजूद रहने वाली 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा के पायलटों तथा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियनो के द्वारा आपातकालीन स्थिति में पीड़ित को बेहतरीन सेवाएं देने में अपनी विशेष सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया जाएगा,,,उसे वह स्वयं अपने संसाधनों से पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करेंगे,,,वही उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम प्रबंधन सुनील कुमार ने भी राजपुर लोकेशन के 108 एंबुलेंस वाहन के पायलट तथा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के द्वारा सोमवार की रात्रि में अपनी ड्यूटी के दौरान किए गए सराहनीय कार्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं ज्ञापित करते हुए जनपद की उपरोक्त एंबुलेंस सेवा सभी पायलटो तथा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियनों से उम्मीद जताई है कि वह भी इसी तरीके से अपनी ड्यूटी के दौरान पीड़ित को बेहतरीन सेवा देकर अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करेंगे,,,, उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम प्रबंधक ने राजपुर लोकेशन की 108 एंबुलेंस सेवा के उपरोक्त पायलट तथा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, तथा उपरोक्त लोकेशन पर बेहतरीन मॉनिटरिंग करने वाले एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम को उनकी बेहतरीन मॉनिटरिंग के लिए उन्हें भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करने का ऐलान किया है,,,
More Stories
हमीरपुर31अगस्त25*मारपीट में घायल हुए युवक को थाने से दरोगा ने गाली गलौज कर भगाया*
हमीरपुर31अगस्त25*आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर कुरारा की प्रभात शाखा का गणवेश
लखनऊ31अगस्त25*मौसम विभाग (IMD) ने बड़ा अपडेट जारी करते हुए 2 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है*