लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में संगम अभियान 5.0 का शुभारंभ , कुपोषण मुक्त बचपन की दिशा में एक और कदम, स्टंटिंग की दर में कमी लाने को विशेष अभियान, प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए नोडल अधिकारी नामित, 100 नोडल अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण , बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग और पोषण ट्रैकिंग पर फोकस
➡लखनऊ- शुभांशु शुक्ला की वापसी पर मायावती की पोस्ट, सकुशल वापसी से देश उत्साहित है- मायावती, इस सफलता के लिए उनके परिवार को बधाई-मायावती, अंतरिक्ष वैज्ञानिकों,उनकी संस्थाओं को शुभकामनाएं, देश की करोड़ों जनता को जरुर लाभ मिलेगा-मायावती
➡नोएडा – पुलिस ने फर्जी काल सेंटर का किया पर्दाफाश,. विदेशी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाते थे, दो महिला सहित 12 आरोपियों को किया अरेस्ट, 16 फोन और 10 लैपटॉप, कीमती सामान बरामद , विदेशी नागरिकों का डाटा खरीदने का करते थे काम , डाटा खरीदने और लोन दिलाने का करते थे काम, लाखों रुपये विदेशी नागरिकों का हड़प लेते थे, जेपी कोसमॉस सोसायटी में चल रहा था फर्जी सेंटर
➡कानपुर- नगर निगम की लापरवाही, सफाईकर्मी की मौत, चैम्बर में उतरे सफाई कर्मचारी की मौत, 3 सफाई कर्मचारी चैम्बर में सफाई करने उतरे थे, जहरीली गैस से तीनों कर्मचारी चैम्बर में बेसुध हुए थे, हैलट में डॉक्टरों ने एक कर्मचारी को मृत घोषित किया, बिना सेफ्टी किट के चैंबर में उतरे थे सफाईकर्मी, ज़ोन-5 के पनकी सुंदर नगर इलाके की घटना
➡हापुड़ – फूड विभाग की मिठाई की दुकान पर छापेमारी, घेवर, मावा सहित कई मिठाइयों के नमूने लिए, दुकान का मिलावटी घेवर खाकर बीमार हुए थे लोग, मेरठ में बच्चों सहित करीब 2 दर्जन लोग हुए थे बीमार, घेवर खाते की बिगड़ गई थी सभी की तबीयत, कई बच्चों का अभी भी अस्पताल में इलाज जारी, हापुड़ से एक प्रोग्राम में मेरठ गया था मिलावटी घेवर, हापुड़ स्वीट्स पर फूड विभाग की छापेमारी
➡बरेली- राजकीय शिक्षक रजनीश गंगवार ने उठाए सवाल, कांवड़ियों पर व्यंग्यात्मक कविता लिखने पर हुई है FIR, रजनीश गंगवार ने दोहरे मापदंड पर सवाल खड़े किए, मेरी एक कविता पर FIR हो गई- रजनीश गंगवार, तो ओपी राजभर के बयानों पर FIR क्यों नहीं-गंगवार, अपनी बात में गंगवार ने एक शेर के ज़रिए तंज कसा, लड़ना है तो ढूंढ बराबर का आदमी-रजनीश गंगवार, क्यों रास्ता रोके खड़ा है फकीर का-रजनीश गंगवार.
➡वाराणसी- वाराणसी में छितौना कांड का मामला, क्षत्रिय समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस और क्षत्रिय महासभा के लोगों में नोकझोंक, कार्यकर्ताओं ने ACP अतुल अंजान का बिल्ला नोंचा, आधे घंटे तक पुलिस और कार्यकर्ता में चली झड़प, पुलिस ने गांव के अंदर जाने से लोगों को रोका, काफी देर तक गाजीपुर-वाराणसी मार्ग रहा बाधित.
➡सहारनपुर – सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ , चेकिंग के दौरान 2 बाइक सवारों ने फायरिंग की, बाइक रोकने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी , एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ, एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया, घायल बदमाश मोहसिन हिस्ट्रीशीटर, गौतस्कर है, अवैध हथियार, गौकशी के उपकरण, बाइक बरामद
➡बिजनौर- पुलिस की दबंगई सीसीटीवी कैमरे में कैद, युवक के साथ पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल , मारपीट-जबरन कार में बैठाने का वीडियो वायरल, पुलिस से युवक पूछता रहा अपना गुनाह , थाना मंड़ावर के काजीवाला गांव का मामला
➡वाराणसी- वाराणसी जिला जेल में बंद कैदी की मौत का मामला , शव लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे परिजन, परिजनों का जिला मुख्यालय पर हंगामा, कैदी की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल भेजा, अस्पताल में डॉक्टर ने कैदी को मृत बताया था, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए कई आरोप, जिलाधिकारी से मिलने पर अड़े थे परिजन, मामले में ACM तृतीय को सौंपा ज्ञापन, मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की, पॉक्सो एक्ट का आरोपी था मृतक कैदी , वाराणसी के जिला जेल का मामला
➡रायबरेली- राहुल गांधी का दो दिवसीय रायबरेली दौरा कल, एनटीपीसी गेस्ट हाउस जाएंगे राहुल गांधी, एनटीपीसी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे, दूसरे दिन जनप्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात, बाबूगंज में बूथ कार्यकर्ता के साथ करेंगे बैठक, प्रजापति समाज के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, गुरुबख्शगंज में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
➡दिल्ली- बायोस्टिमुलेंट की बिक्री के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक, विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, बायोस्टिमुलेंट को लेकर केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल, कृषि विभाग, ICAR किसानों के लिए है- शिवराज चौहान, किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे- शिवराज चौहान
➡पिथौरागढ़ के मुवानी में दर्दनाक सड़क हादसा, सवारियों से भरी मैक्स जीप नदी में गिरी, 8 लोगों की मौके पर ही मौत, 3 घायल, पुलिस, राजस्व,आपदा प्रबंधन टीम रेस्क्यू में जुटी, घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा, मुवानी से बोकटा गांव जा रही थी मैक्स जीप
➡उन्नाव-डलमऊ बी पम्प कैनाल परियोजना शुरू, 76 करोड़ की परियोजना 15 साल बाद शुरू, 40 हजार से ज्यादा किसान होंगे लाभान्वित, उन्नाव, रायबरेली के किसान होंगे लाभान्वित , प्रतिदिन 300 क्यूसिक पानी छोड़ा जाएगा, डलमऊ- बी पम्प कैनाल परियोजना का मामला
➡श्रावस्ती-UP उद्योग व्यापार के अध्यक्ष का बयान, हाउस टैक्स बढ़ाने पर जताई आपत्ति, व्यापारी पहले से ही परेशान- बनवासीलाल, 10% से ज्यादा की बढ़ोत्तरी को बताया अनुचित, इकौना नगर पंचायत में व्यापारियों की बैठक
————————————————————————-
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ31अगस्त25* डिप्टी CM ब्रजेश पाठक पहुंचे जानकीपुरम*
नई दिल्ली31अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश-राज्यों से बड़ी खबरें