लखनऊ13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- संतोष साहू, मनीष की गिरफ्तारी का मामला, मानव तस्करी के बड़े गैंग से जुड़े आरोपियों के तार, 2012 से अब तक संतोष ने 15 लड़कियों को बेचा, संतोष ने बहला फुसला कर 15 लड़कियों को बेचा, 50000 में बेची जाती थी एक लड़की, मनीष भंडारी 50000 में खरीदता था लड़की, यूपी सहित कई राज्यों में मानव तस्करी का नेटवर्क, शादी के लिए बेची, खरीदी जाती थी लड़कियां, अब तक 15 से अधिक लड़कियों को बेचा गया, दोनों आरोपियों के बैंक खाते खंगाल रही पुलिस, बैंकों को पुलिस ने लिखा पत्र, खाते कराएगी फ्रिज, कृष्णानगर पुलिस दोनों को अब रिमांड पर लेगी, गैंग के बाकी लोगों की जानकारी के लिए पूछताछ, कृष्णानगर पुलिस ने संतोष, मनीष को पकड़ा था, मौके से दो नाबालिग लड़कियों को किया था बरामद.
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने कहर बरपाया, बिजली-बारिश से यूपी में 14 की मौत, मौसम विभाग का 47 जिलों में रेड अलर्ट, बीते 24 घंटे में बारिश, बिजली से हाहाकार, चित्रकूट में रिकॉर्ड 141.5 मिमी बारिश दर्ज, 54 जिलों में औसतन बारिश 13.4 मिमी रही, सामान्य से 21% ज्यादा बारिश दर्ज की गई .
➡लखनऊ – निजी प्रैक्टिस में प्रो एके सचान बर्खास्त , केजीएमयू कार्य परिषद ने लिया फैसला, सेवानिवृत्ति से 3 दिन पहले हुई कार्रवाई , कार्य परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय.
➡लखनऊ- लखनऊ बना देश का तीसरा सबसे साफ शहर, 41 अंकों की लगाई छलांग, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 ने लिस्ट की जारी,लखनऊ तीसरे पर , 41 अंकों की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर लखनऊ, लखनऊ नगर निगम को 17 जुलाई को अवॉर्ड दिया जाएगा, नई दिल्ली में 17 जुलाई को अवॉर्ड दिया जाएगा.
➡गाजियाबाद- क रात में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़, भोजपुर में मुठभेड़ में लुटेरे गोली लगने से घायल, कल गैस एजेंसी में घुसकर कैशियर से की थी लूट, लूट में एक बदमाश पकड़ा गया था, दो हुए थे फरार, संदीप और आकाश को लगी गोली, हुए गिरफ्तार, मुरादनगर में घरों में चोरी करने वालों से मुठभेड़, बावरिया गिरोह के दो सदस्य मुठभेड़ में घायल, कुल 3 बदमाश गिरफ्तार, मुरादनगर में दूसरी मुठभेड़
➡हापुड़- महिला ने पड़ोसी पर लगाया चोरी का आरोप, घर में घुसकर चोरी का लगाया आरोप, सोने के कुंडल, 3 हजार नगद चुराने का आरोप, आरोपी, परिजनों पर महिला को जिंदा जलाने का आरोप, घटना के दौरान महिला का पैर भी झुलसा, गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बरेली- डॉक्टर ने की छेड़खानी, रेप करने की कोशिश, अस्पताल में इलाज के दौरान की कोशिश, पीड़िता ने घर जाकर भाई को बताई घटना, घटना के बाद डॉक्टर नईम हुआ मौके से फरार, इज्जत नगर क्षेत्र यूनिवर्सल हॉस्पिटल की घटना.
➡कुशीनगर – यूपी से बिहार में शराब तस्करी , रात में बाइक से कर रहे शराब तस्करी , सरकारी दुकानों से लेकर कर रहे तस्करी , ग्रामीणों ने शराब तस्करों को पकड़ा, शराब सहित पकड़कर पुलिस को सौंपा, लगभग 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, बारवापट्टी थानाक्षेत्र का मामला.
➡बरेली- CCTV की मदद से साल भर में खुली 133 वारदातें, पुलिस और स्मार्ट सिटी ने लगाए है 30571 कैमरे, कैमरों से हत्या, लूट, चोरी, छेड़खानी का हुआ खुलासा, एसएसपी ने व्यापारी, पेट्रोल पंप मालिकों से की अपील, एसएसपी ने नाईट विजन कैमरे लगाने की अपील की.
➡बागपत- विवाहिता का गला घोंटकर हत्या का प्रयास, दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या का किया प्रयास, पति समेत चार के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज , दहेज नहीं मिलने से नाराज थे ससुराल वाले, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के रटौल का मामला
➡शामली- कांवड ड्यूटी में 11 पुलिसकर्मी गैर हाजिर मिले , एक दारोगा समेत 10 कांस्टेबल गैर हाजिर मिले, एसपी ने रात में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चेक की, ड्यूटी से नदारद पुलिसकर्मियों की जांच CO को दी, दारोगा, महिला कांस्टेबल, कांस्टेबल पर कार्रवाई तय.
➡बागपत- ननिहाल से लापता महाराष्ट्र में मिला किशोर, महाराष्ट्र के नासिक रेलवे स्टेशन पर मिला किशोर, पुलिस ने किशोर को बरामद कर परिजनों को सौंपा, नासिक GRP पुलिस ने बागपत पुलिस को दी थी जानकारी, रमाला थाना क्षेत्र के आसरा गांव से लापता हुआ था किशोर.
➡बरेली- एएनए कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद, आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, रामपुर और बरेली के छात्रों में मारपीट, तीन छात्र फैजल, अकरान,कमल घायल, एक छात्रा को लेकर हुआ आपसी विवाद, झगड़े से पहले कल फोन पर हुई थी कहासुनी, आरोपी छात्र नितिन, उसका भाई मौके से फरार, विकेश, अमन राठौर,शेखर घटना के बाद से फरार, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र की घटना
➡देवरिया- देवरिया से हिट एंड रन का मामला आया सामने , कार सवारों ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, भीषण टक्कर टक्कर के बाद बाइक कार में फंसी , काफी दूर तक हाईवे पर बाइक को कार ने घसीटा, घटना में दंपति गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में लिया, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र पुरवा चौराहे की घटना
➡ललितपुर – 36 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश, बारिश से जिले के सभी बांधो का जलस्तर बढ़ा, 10 बांधो के गेट खोल की जा रही पानी निकासी, नदियों के पुलों के ऊपर पानी बहने से दिक्कत, कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा, गोविंद सागर बांध के 8 गेट खोल पानी निकासी, नदियों किनारे बसे ग्रामीणों को दूर रहने की सलाह
➡बागपत- एक महीने में मिले तीन अज्ञात लड़कों के शव, पुलिस अभी तक एक की नहीं कर पाई शिनाख्त, एक माह पहले रजवाहे में मिला किशोर का शव, 15 दिन पहले बिजरौल में मिला बुजुर्ग की लाश, 2 दिन पहले यमुना नहर के पास युवक की लाश, हत्या कर बड़ौत क्षेत्र में फेंके गए थे तीनों के शव, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगह मिले शव
➡मुजफ्फरनगर – कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस का कदम, NH-58 पर एक लेन कांवड़ियों के लिए रहेगी, हाईवे पर दूसरी लेन ट्रैफिक के लिए रिजर्व, आने-जाने वाले वाहनों को किया गया डायवर्ट, वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था के तहत किया डायवर्ट, मार्ग पर जाम रोकने के लिए पुलिस तैनाती बढ़ी, SP सिटी ने कावड़ सुरक्षा को लेकर प्लान किया तैयार
➡सोनभद्र- चोरों ने पंचायत भवन को बनाया निशाना, ताला तोड़कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम, कई कीमती सामान, दस्तावेज, कंप्यूटर चोरी, बैटरी सहित इन्वर्टर चोरी कर फरार हुए चोर, लोगों की मांग, जल्द चोरी का हो खुलासा, चतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत समंदा का मामला
➡प्रयागराज- PCS अधिकारी ज्योति मौर्या से जुड़ी खबर, पति ने गुजारा भत्ता दिलवाने की अपील , इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की अपील, सफाईकर्मी आलोक की अपील पर नोटिस, PCS ज्योति को मौर्या जारी की गई नोटिस, अब मामले की सुनवाई 8 अगस्त को होगी.
➡अम्बेडकरनगर- जालसाजी कर बैंक खाते से निकाले 9 लाख रुपये, नम्रता के खाते में शीला का आधार लगाकर निकाले, बीसी संचालक के माध्यम से की गई बड़ी धोखाधड़ी, पैसा निकालने वाली महिला, बीसी संचालक अरेस्ट, न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा, टांडा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡देहरादून- राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड में खेलों की नई उड़ान, CM ने दिए लिगेसी प्लान पर तेज़ कार्रवाई के निर्देश, खेल अधोसंरचना का हो स्थायी, सतत उपयोग-सीएम, खिलाड़ियों को मिले निरंतर प्रशिक्षण,सुविधाएं-सीएम, सरकार खेलों को लेकर रणनीति के साथ आगे बढ़ रही, 8 शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जानी हैं
➡देहरादून – पेट्रोल पम्प संचालित करेंगी सहकारी समितियां, होम स्टे भी संचालित करेंगी सहकारी समितियां, हर गांव और क्षेत्र पंचायत में बनेगी समितियां, राज्य में हैं 671 बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, 27 नए कार्य करने का रखा गया हैं लक्ष्य.
दिल्ली- राज्यसभा के लिए 4 लोग मनोनीत, राष्ट्रपति मुर्मू ने 4 लोगों को मनोनीत किया, डॉ. मीनाक्षी जैन राज्यसभा के लिए मनोनीत, हर्षवर्धन श्रंगला, सदानंद मास्टर भी मनोनीत, उज्जवल निकम भी राज्यसभा के लिए मनोनीत
➡इंग्लैंड- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, महिला टीम ने इंग्लैंड में 3-2 से सीरीज़ जीती, आखिरी मैच में भारत ने हार का सामना किया,. टीम को इंग्लैंड से आखिरी गेंद पर हार झेलनी पड़ी, मगर पहले ही टीम ने 5 मैचों की सीरीज जीत ली, टीम इंडिया ने सीरीज़ 3-2 से जीतकर इतिहास रचा, इंग्लैंड की सरज़मीं पर पहली बार भारत ने 2 या फिर, उससे अधिक मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम की है, 168 रन का लक्ष्य इंग्लैंड ने अंतिम गेंद पर हासिल किया
————————————————————————————
More Stories
अयोध्या13जुलाई25*विधायक ने रानीमऊ गौशाला में किया पौधरोपण,गौशाला में गायों को खिलाया गुड
अयोध्या13जुलाई25*शॉर्ट सर्किट से लगी आग,किसी प्रकार की क्षति नहीं
गाजीपुर13जुलाई*जौनपुर के सरकोनी ब्लॉक में सरकारी योजनाओं से महिलाओ का हुआ सशक्तिकरण: विजय लक्ष्मी —————————————————–