शिवराजपुर10जुलाई25*युवक की ट्रेन से गिरकर मौत
शिवराजपुर, 9 जुलाई। उदेतपुर गांव के सामने एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कन्नौज जिला के गुरसहायगंज कस्बा निवासी 30 वर्षीय कमलेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कमलेश कानपुर में रहता था। बुधवार शाम को वह – एक्सप्रेस ट्रेन से घर जा रहा था। इस दौरान वह ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था। उदेतपुर गांव के सामने अचानक वह ट्रेन से नीचे गिर गया। ग्रामीणों – ने घटना देखते ही 108 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस सूचना के करीब 45 मिनट बाद मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के देर से पहुंचने व अधिक रक्तस्राव से कमलेश की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर – डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक – के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की। इसके बाद परिजनों को – सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*