बन्जारीया में 86पेन्शन
पीपीओ वितरण
राजस्थान 04 दिसम्बर खेरवाडा,4 दिसम्बर । राज्य की काँग्रेस सरकार द्वारा जन सुविधा के लिए प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर उपखण्ड खेरवाड की ग्राम पंचायत बन्जारीया में आयाेजित किया गया ।
शिविर के मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार ने शिविर काे सम्बाेधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने गरीब,असहाय लाेगाें की सहायता के लिए यह शिविर लगाये जा रहे है,इसका लाभ उठाने का आग्रह किया ।
डाँ परमार ने शिविर में 86 सामाजिक सुरक्षा पेन्शन पीपीओ,32 आवासीय भूमि पट्टे,एक सामुदायिक भवन के लिए पट्टा,80 जाेब कार्ड,22 आवास स्वीकृति पत्र,2 विवाह पंजीयन पत्र,एक जन्म,3 मृत्यु प्रमाण पत्र30 शाैचालय स्वीकृती पत्र एक मुख्य मंत्री कन्यादान याेजना में रीना डामाेर काे 31 हजार रुपये का स्वीकृति पत्र वितरण किये राजस्व विभाग 75 शुद्धीकरण,6 बटवारा,25 सीमा जानकारी,90 नामान्तरण,10 रास्ते के प्रकण,50 राजस्व प्रतिलिपि,6 राजकीय भूमि आवंटन किये।यह जानकारी शिविर प्रभारी श्रवणसिंह राठाैड ने दी ।
शिविर की अध्यक्षता प्रभारी श्रवणसिंह राठाैड ने की ।मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा,उप प्रधान राधेश्याम गर्ग थे ।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य थावरचन्द डामाेर,दामाेदर लाल भणात,सरपंच शारदा डामाेर बनजारीया ,सुनील डामाेर सरपंच बायेडी,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा,उपाध्यक्ष लक्ष्मण भगाेरा,महासचिव माेहनलाल औदिच्य,दिनेश मीणा,युवा बाबूलाल मीणा,विकास अधिकारी संजय चरपाेटा,तहसीलदार घनश्याम,सचिव चन्दुलाल डामाेर ,केशवलाल खराडी सहीत अधिकारी,कर्मचारी उपसि्थत थे ।संचालन जीवाराम डामाेर ने किया ।शिविर समाप्ति की घाेषणा व धन्यवाद शिविर प्रभारी श्रवणसिंह राठाैड ने दिया ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*