लखनऊ05जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 .30बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- यूपी में कांवड़ यात्रा का विशेष सुरक्षा प्लान तैयार, कुछ जगहों पर विशेष सुरक्षा रहेगी तैनात, यूपी का बिजनौर जिला हरिद्वार से पहला पड़ाव, लाखों कांवड़िए यही से यूपी में प्रवेश करते हैं, मेरठ का औघड़नाथ, जैसे मंदिर कांवड़ियों के प्रमुख ठिकाने, गाजियाबाद में दूधेश्वर नाथ मंदिर पर जलाभिषेक होता है, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर से प्रमुख रूट निकलते, सुरक्षा के साथ साथ विशेष ट्रैफिक, शिविर की व्यवस्था होगी
➡लखनऊ- अफसरों ने ठिकाने लगाई पारिवारिक लाभ योजना की रकम, प्रयागराज का तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी निलंबित, कई और कर्मियों पर भी जल्द गिरेगी गाज, फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनाकर दिलाया अपात्रों को लाभ, जांच में मामला सही मिलने पर त्रिनेत्र कुमार सिंह निलंबित
➡लखनऊ- एयरपोर्ट के पास बनी इमारतों की टूटेगी ऊपरी मंजिल, 15 ऊंची इमारतों की टूटेगी ऊपरी मंजिल, LDA,एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किया नोटिस , चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के पास बनी है इमारतें, ऊंचाई इमारतों का अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा, LDA, प्रशासन ने सर्वे के बाद चिह्नित की हैं इमारतें
➡वाराणसी- वाराणसी के नाइट मार्केट में चला बुलडोजर, गर निगम के 48 घंटे का अल्टीमेटम पूरा, नाईट मार्केट के दुकानों को किया गया ध्वस्त, रोडवेज से लेकर कैंट रेलवे स्टेशन तक हुई कार्रवाई, निगम ने दुकानों को हटाने के लिए दिया था अल्टीमेटम, भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची नगर निगम की टीम , नाईट मार्केट की सभी दुकानों को किया गया ध्वस्त, नाईट मार्केट का सौंदर्यकरण करवाएगी नगर निगम, स्मार्ट सिटी के तहत बनाया गया था नाइट मार्केट
➡रायबरेली- चिकित्साधिकारी द्वारा महिला रोगियों से अभद्रता मामला, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना का लिया संज्ञान, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मांगा स्पष्टीकरण, अभद्रता के साथ साथ उच्चादर्शों की अवहेलना का आरोप, खीरों CHC में तैनात चिकित्साधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण, एक्स पर पोस्ट कर डिप्टी सीएम ने दी जानकारी
➡हापुड़ – जिले के 183 स्कूलों में मानक से अधिक 340 शिक्षक , शिक्षा विभाग की नई नीति के तहत हो समायोजन, 183 स्कूलों में 340 शिक्षक मानक से ज्यादा मिले, सूची में 157 सहायक, 183 प्रधानाध्यापक शामिल, कई स्कूलों में मानक से आठ शिक्षक अधिक मिले, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सूची की जारी
➡रायबरेली- जान जोखिम में डालकर रील बना रहे युवा, यातायात नियमों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां, ऑटो से स्टंट करते युवकों का वीडियो वायरल, बढ़ते हादसों से भी सबक नहीं ले रहे युवा, खीरों में सेमरी चौराहे के पास का है वीडियो
➡मेरठ – 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, बांदा में गैंगस्टर यशपाल पर दर्ज था केस, UPSTF और बांदा पुलिस ने की गिरफ्तारी, नारकोटिक्स गैंग का सरगना है गैंगस्टर यशपाल, कंकरखेड़ा के रोहटा रोड से की गई गिरफ्तारी
➡वाराणसी- पुलिस और चेन स्नैचर के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में पुलिस टीम पर स्नैचर ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ चेन स्नैचर, चेन स्नैचर को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पड़ाव का रहने वाला चेन स्नैचर अलगू चौहान, वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡संभल – सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत का मामला, एक और घायल की इलाज के दौरान मौत, अबतक 5 लोगों की हो चुकी थी मौत, तेज रफ़्तार कार इंटर कॉलेज की दीवार में घुसी थी, दूल्हा समेत 5 लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत , मरने वालों में दूल्हा, महिला, 3 मासूम शामिल थे, अब मरने वालों की संख्या 5 से बढ़कर हुई 8, जुनावई थाना क्षेत्र का मामला
➡हापुड़ – आयुष्मान कार्ड बनवाने पहुंची बुजुर्ग महिला, DM कार्यालय पहुंची बीमारी से परेशान बुजुर्ग महिला , महिला ने DM से आयुष्मान कार्ड बनवाने की लगाई गुहार, डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया, बुलाकर महिला का उपचार करने का आदेश दिया, पैर और कमर में दर्द होने से परेशान थी महिला .
➡कौशाम्बी – बारिश बनी गरीब के लिए मुसीबत , घर के बाहर भरा बारिश का पानी , कच्चे घर में सोने की भी नहीं बची जगह, बारिश का पानी घर के अंदर घुसा, DM के निर्देश के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं, जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई, नगर पालिका मंझनपुर के वार्ड नंबर 5 का मामला.
➡दिल्ली- नेशनल हेराल्ड से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला , मामले पर कोर्ट में कल की सुनवाई पूरी हुई, राउज एवेन्यू कोर्ट में आज भी जारी रहेगी सुनवाई, सोनिया गांधी के वकील अभिषेक सिंघवी ने रखा पक्ष, आज राहुल गांधी की ओर से रखा जाएगा अपना पक्ष.
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*