मथुरा 04 जुलाई 2025* मथुरा की राया मंडी में जल भराव से किसान में आक्रोश
मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा 04 जुलाई 2025* राया अनाज मंडी में बारिश का पानी भर जाने से किसानों को हो रहा आहत किसान यूनियन टिकैट की जिला अध्यक्ष मीरा चौधरी ने बताया की जल भराव से किसान अपने माल को घर वापिस ले जाने को मजबूर किसानों का कहना है राया मंडी में माल खलाना हुआ दुश्वार मंडी में पानी भर जाने से जगह नहीं है माल खलाने को ऐसी स्थिति में किसान करें तो क्या करें। इसी बीच मंडी के कुछ दुकानदारों ने जानकारी दी नरेंद्र सिंह, मुरारी सेठ,अनमोल सेठ, राजा बाबू सेठ,सुनील सेठ,आशु पंडित जी,नीरज शर्मा,अंकुर, गोविंद सेठ, कन्हैया सेठ, बंटू सेठ, राहुल सेठ,हरि सेठ,किशन,रविंदर, देवी सिंह, राकेश, रमेश सिंह, ने जानकारी देते हुए। मंडी की खस्ता हालत के बारे में बताया।
राया मंडी समिति के सभी पदाधिकारी एवं प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है। लेकिन किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा। इसी बीच किसानों ने एवं दुकानदारों ने कहा कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हमें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें