अरदोई23जून25*नवजात की मौत के बाद माता-पिता ने सई नदी में बहाया शवः
पिहानी सीएचसी में जन्म के बाद इलाज के दौरान हुई बच्ची की मौत, कोतवाल ने 4 घंटे में सुलझाया मामला
हरदोईसे मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक
हरदोई में एक नवजात बच्ची का शव सई नदी में मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कुइयां-उमरसेडा बॉर्डर पर सोमवार सुबह नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
कोतवाल विद्यासागर पाल ने मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित कीं। टीमों ने हरियावा सीएचसी, पिहानी सीएचसी और कस्बे के सभी निजी अस्पतालों में जानकारी जुटाई। जांच में सामने आया कि बेला कपूरपुर निवासी पूजा देवी रविवार दोपहर 3 बजे पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुई थी।
रात में पूजा ने एक बच्ची को जन्म दिया। स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुसार बच्ची की हालत ठीक नहीं थी। उसे हरदोई रेफर किया गया। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद पूजा और उनके पति तकदीर बहादुर ने घर लौटते समय बच्ची का शव सई नदी में प्रवाहित कर दिया।
कोतवाल ने दंपति को कोतवाली बुलाया। उन्हें हरदोई पोस्टमार्टम हाउस से शव लेने भेजा गया है। अंतिम संस्कार माता-पिता द्वारा किया जाएगा। पुलिस ने मामले का खुलासा महज चार घंटे में कर दिया।
More Stories
रोहतक25जुलाई25*संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की मीटिंग आज हुडा सिटी पार्क,रोहतक में हुई ,मीटिंग की अध्यक्षता इंद्रजीत सिंह,
सहारनपुर25जुलाई25*देहरादून-सहारनपुर नई रेल लाइन के सर्वे कार्य को मिली गति….*
सहारनपुर25जुलाई25*पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और समाज उत्थान के किए कार्यों की गोष्टी बनाकर चर्चा की….*