पूर्णिया बिहार19जून25*क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल , पूर्णिया के द्वारा नशा मुक्त पखवाड़ा के तहत रैली का आयोजन किया गया |
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपी आज तक
पूर्णिया बिहार। उच्च मुख्यालय के दिशानिर्देश के तहत क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पूर्णिया के द्वारा नशा मुक्त पखवाड़ा के अंतर्गत आम जनता के बीच नशा के विरुद्ध जागरूकता फैलाने हेतु रैली का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के श्री राजेश टिक्कु उप -महानिरीक्षक महोदय ,श्री जनार्दन मिश्रा कमांडेंट ,श्री रवि खन्ना द्वितीय कमान अधिकारी ,श्री पवन कुमार शर्मा उप -कमांडेंट ,श्री अमित कुमार सिंह उप -कमांडेंट ,श्री घनश्याम पटेल उप-कमांडेंट (पशु चिकित्सक )श्री सुभाजित विश्वास सहायक कमांडेंट (मंत्रा ),श्री सम्भू नाथ बर्मन सहायक कमांडेंट एवं अधीनस्थ अधिकारीगन व अन्य कार्मिकों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 अगस्त 25*राखी महोत्सव में हजारों बहनों ने संजीव मिश्रा की कलाई में राखी बांधकर को अपना भाई बनाया
गाजीपुर8अगस्त2025*ब्रेनओब्रेन वंडरकिड प्रतियोगिता सम्पन्न
नई दिल्ली8अगस्त25*PM मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक.