पूर्णिया बिहार18जून25*पूर्णिया के नए एसपी सुश्री स्वीटी सेहरावत पदभार संभालते ही कहा कि जनता की समस्याओं का निदान पहली प्राथमिकता
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया के नए एचपी सुश्री स्वीटी सहरावत ने पदभार संभालते ही सबसे पहले पूर्णिया जिला वासियों के लोगों को ढेर सारा स्नेह प्यार दिया, उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता आम जनों का समस्या को सुनना और उनका हल निकालना साथी अपराध को नियंत्रित करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी, शहरी जो हमारी व्यवस्था है उसको और मजबूत बनाना ताकि आम जनों को कम से कम परेशानी में जो उनके मामले का हो उनका हल निकल जाए।
More Stories
पूर्णिया9अगस्त25*आदिवासी भाई बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की बहुत बधाई ।*
अयोध्या9अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
हरिद्वार9अगस्त25* भारतीय किसान यूनियन(नैन) की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने बंगाली बच्चों से राखी बंधवाई।