रोहतास6जून25*वह रे जमाना बदलते जमाने के साथ लोगों की परंपरा भी बदल रही है, या बदलने की कोशिश की जा रही है गाड़ी मालिकों के द्वारा??*
*कल डीजल पेट्रोल वाली गाड़ी से दुल्हन अपने घर से विदाई होने पर ससुराल में उतरती थी आज सीएनजी(CNG) गाड़ी से दुल्हन पेट्रोल पंप पर उतरती है !*
*👉गलती हो किसे रही है?*
*👉बुकिंग लेने वाले गाड़ी मालिक से?*
*या फिर गाड़ी बुक कराने वाले लोगों से?*
*जब आप गाड़ी बुक करते हैं तो आपको यह नहीं बताया जाता है कि दूल्हे का गाड़ी जो बुक कर रहे हैं वह CNG है, और रास्ते में CNG लेने के लिए दूल्हे दुल्हन को गाड़ी से उतरना पड़ेगा, अगर यह बात गाड़ी मालिक पहले बता कर गाड़ी बुकिंग ले तो शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो अपने परंपरा की बगैर परवाह किए CNG गाड़ी को बुक करेगा लेकिन यहां गाड़ी मालिक के द्वारा यह बात दूसरे पक्ष से छुपा कर धोखे में रखकर गाड़ी बुक किया जा रहा है, जिससे पूर्वजों की परंपरा तो खत्म हो ही रहा है, साथ ही दूल्हे दुल्हन को इस तरीके से पंप पर उतारने से दुल्हन शर्मिंदगी व,अनकंफरटेबल भी महसूस करती है इसलिए गाड़ी कभी भी बुक करें तो दूल्हे की गाड़ी पेट्रोल या डीजल वाला ही बुक करें। ताकि दुल्हन अपने घर से बैठे तो दूल्हे के घर ही इज्जत से उतरे*
More Stories
कौशांबी16अगस्त25*मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण*
वाराणसी16अगस्त25*मालवीय शिशु विहार .मे हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
सागर16अगस्त25*सारेगामा लिटिल चेंप्स फेम, केबीसी में आ चुकीं प्रसिद्ध भजन गायिका वैशाली के भजनों की रेंज,