मथुरा 5 जून 25*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना गोवर्धन पुलिस ने दिनांक 04.06.2025 को बाबूलाल महाविद्यालय की तरफ बाईपास रोड़ से मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त *मुवीन पुत्र रहमत निवासी ग्राम नगला जंगली थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र 32 वर्ष* को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से माल बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय से अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का पूरा नाम व पता:-*
मुवीन पुत्र रहमत निवासी ग्राम नगला जंगली थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र 32 वर्ष ।
*गिरफ्तार अभियुक्त मुवीन उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान – बाबूलाल महाविद्यालय की तरफ बाईपास रोड़ थाना गोवर्धन जनपद मथुरा, दिनांक 04.06.2025 समय करीब 23.30 बजे
*गिरफ्तार अभियुक्त मुवीन उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
01 अवैध चाकू ।
*गिरफ्तार अभियुक्त मुवीन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
1.मु0अ0सं0 272/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
2.मु0अ0सं0 351/2022 धारा 323/342/504 भादवि थाना बरसाना जनपद मथुरा
*गिरफ्तार अभियुक्त मुवीन उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री रवि त्यागी थाना गोवर्धन, मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री सोनू भाटी चौकी प्रभारी पलसों थाना गोवर्धन, मथुरा
3.है0का0 1711 अशोक कुमार थाना गोवर्धन, मथुरा
4.का0 1995 रिंकू चौधरी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*