हमीरपुर29मई25*जनपद कानपुर नगर में प्रस्तावित वी०आई०पी० कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये यातायात व्यवस्थाः-
दिनांक 30.05.2025 को जनपद कानपुर नगर में प्रस्तावति वी०आई०पी० कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 30.05.2025 को प्रातः 04.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक निम्नलिखित यातायात डायवर्जन प्रभावी रहेगा-
1. जनपद बांदा से हमीरपुर आने वाले वाहन
इन वाहनों को बांदा हमीरपुर बार्डर पर रोका जायेगा तथा वी०आई०पी० कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात कानपुर की तरफ प्रस्थान कराया जायेगा।
2. महोबा से कानपुर जाने वाले वाहन –
इन वाहनों को महोबा थाना खन्ना से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे से डायवर्जन किया जायेगा। शेष कानपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को बसवारी तिराहा (राठ रोड) से पहले रोका जायेगा तथा वी०आई०पी० कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात कानरपुर की तरफ रवाना किया जायेगा।
3. राठ रोड से आने वाले वाहन
इन वाहनों को थाना बिवांर एवं थाना ललपुरा से रोका जायेगा वी०आई०पी० कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात इन वाहनों को राठ रोड से कानपुर की तरफ प्रस्थान कराया जायेगा।
यातायात नियंत्रण एवं सहायता
जनपद के सभी प्रमुख स्थानों व बैरियरों पर स्थानीय थाना पुलिस व यातायात पुलिस की तैनाती रहेगी। किसी भी यातायात संबंधी समस्या या सहायता हेतु निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें:-9473987561/8532830132/9454403545 अथवा आपातकालीन स्थिति में यूपी-112 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण सूचना
सभी पत्रकार एवं बंधुजन से अनुरोध किया जाता है कि इस यातायात निर्देश को अधिक से अधिक प्रचारित करें, ताकि आमजन को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…